---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन है उस डॉक्यूमेंट्री की प्रोड्यूसर? जिसे ऑस्कर में भारत की तरफ से मिला नॉमिनेशन

ऑस्कर के लिए फिल्मों से लेकर बेस्ट डायरेक्टर को नॉमिनेट किया गया है। टू किल ए टाइगर को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री के लिए नॉमिनेट किया गया है, आइए अब हम आपको बताते हैं इस डॉक्यूमेंट्री की प्रोड्यूसर कौन है।

Author Edited By : Shubrangi Goyal Updated: Jan 25, 2024 20:06
to kill a tiger producer
to kill a tiger producer

To Kill a Tiger: ऑस्कर अवॉर्ड के नॉमिनेशन का ऐलान हो गया है। ऑस्कर की लिस्ट में कई फिल्मों का नाम सामने आया है, जिन्हें कई कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। एक तरफ जहां क्रिसटोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ चर्चा में है, दूसरी तरफ डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘टू किल ए टाइगर’ को लेकर भी जोर-शोर से चर्चा हो रही है। ‘टू किल ए टाइगर’ (To Kill A Tiger) बेस्ट डॉक्‍यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में नॉमिनेट हुई है। इस फिल्म की डायरेक्टर निशा पाहुजा (Nisha Pahuja) हैं, अब आपको बताते हैं आखिर ये निशा पाहुजा है कौन?

कम उम्र में ही टोरंटो चली गई थी निशा पाहुजा

---विज्ञापन---

निशा पाहुजा फिलहाल कनाडा के टोंरटो में रह रही हैं। वो एक कैनेडियन फिल्ममेकर हैं। बहुत कम उम्र में वो अपने माता-पिता के साथ 1970 के आस-पास टोरंटो चली गई थी । देखा जाए तो वो भारत की ही निवासी हैं, उनका जन्म दिल्ली में हुआ था। निशा पाहुजा ने एक रिसर्चर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। तब उनके साथ कनाडाई फिल्ममेकर जॉनवॉकर और अली काजिमी भी थे। बता दें वो एक एमी नॉमिनेटेड फिल्म निर्माता है। इससे पहले उनकी डॉक्यूमेंट्री द वर्ल्ड बिफोर हर को भी एमी अवॉर्ड में नॉमिनेशन मिला था। टू किल ए टाइगर के अलावा उनकी डायमंड रोड, बीफॉर हर, बॉलीवुड बाउंड जैसी डॉक्यूमेंट्री को भी फैंस ने खूब पसंद किया था।

ये भी पढ़ें-बिग बॉस 17 की विनर की रेस में ये कंटेस्टेंट्स हैं सबसे आगे

बचपन से पसंद था बॉलीवुड

एक तरफ जहां इस बार ऑस्कर अवॉर्ड में किसी भी भारतीय फिल्म को नॉमिनेट नहीं किया गया है, तो ऐसे में निशा पाहुजा की डॉक्यूमेंट्री का इस लिस्ट में नाम आना भारत के लिए बहुत बड़ी बात है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, निशा पाहुजा की बचपन से ही बॉलीवुड में रुचि थी, साथ ही साहित्य में भी उन्होंने अपना इंटरेस्ट बरकरार रखा।

क्या है फिल्म की कहानी?

टू किल ए टाइगर की कहानी की अगर बात करें तो इसमें 13 साल की बच्ची की कहानी दिखाई गई है। जिसके साथ कुछ आरोपियों ने गलत हरकत की। ऐसे में एक व्यक्ति लड़की और उसके परिवार की मदद करने के लिए आगे आता है।

 

 

First published on: Jan 25, 2024 08:06 PM

संबंधित खबरें