---विज्ञापन---

To Kill A Tiger की क्या है थीम, जिससे इस भारतीय डॉक्यूमेंट्री को Oscars 2024 में मिला नॉमिनेशन

To Kill A Tiger Nominate For Oscar 2024: ऑस्कर 2024 में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म के लिए पांच फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है। इस लिस्ट में एक नाम भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'टू किल अ टाइगर' का है, जिसे निशा पाहुजा ने डायरेक्ट किया है। यह डॉक्यूमेंट्री साल 2022 में रिलीज हुई थी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 24, 2024 11:22
Share :

ऑस्कर्स 2024 की ओर से बीते दिन मंगलवार को नॉमिनेशन की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में बेस्ट फिल्मों से लेकर बेस्ट डायरेक्टर तक कई कैटेगिरी में नॉमिनेशन किए गए हैं। वहीं बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म के लिए पांच फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है, जिसमें एक भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘टू किल अ टाइगर’ भी शामिल है, जबकि बाकी चार फिल्मों में ‘बॉबी वाइन: द पीपल्स प्रेसिडेंट’, ‘द इटरनल मेमोरी’, ‘फोर डॉटर्स’ और ’20 डेज इन मारियुपोल’ हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म ‘टू किल अ टाइगर’ में क्या खास है।

ये है फिल्म की कहानी

डॉक्यूमेंट्री ‘टू किल अ टाइगर’ की कहानी भारत के एक छोटे से गांव पर बेस्ड है, जिसमें एक पिता अपनी 13 साल की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करता है। एक सामान्य व्यक्ति की कठिन और भावनात्मक परिस्थितियों को दर्शाती इस फिल्म ने न्याय और जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया है। फिल्म में दिखाया जाता है कि झारखंड की 13 साल की लड़की का अपहरण कर लिया जाता है। तीन लोग उसका गैंगरेप करते हैं। यह जानने के बाद विक्टिम का पिता अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ता है।

टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुआ वर्ल्ड प्रीमियर

डॉक्यूमेंट्री ‘टू किल अ टाइगर’ 10 सितंबर साल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद इसका वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। यहां फिल्म ने बेस्ट कनाडाई फीचर फिल्म के लिए एम्पलीफाई वॉयस अवॉर्ड जीता था। दिलचस्प बात ये है कि निशा पाहुजा द्वारा निर्देशित इस डॉक्यूमेंट्री को ब्रिटिश-इंडियन एक्टर देव पटेल, भारतीय-अमेरिकी एक्ट्रेस मिंडी कलिंग और इंडो-कनाडाई कवि रूपी कौर भी अपना समर्थन दे चुके हैं।

बेस्ट फिल्म कैटेगिरी के लिए नॉमिनेट फिल्में

गौरतलब है कि पिछले साल 2023 में ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ (The Elephant Whisperers) को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री के लिए आस्कर मिला था जिसे कार्तिकी गोंजाल्विस ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। वहीं ऑस्कर 2024 के लिए बेस्ट फिल्म की कैटेगिरी में 10 फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है। इस लिस्ट में ‘एनाटॉमी ऑफ फॉल’, ‘बार्बी’, ‘द होल्डओवर्स’, ‘किलर्स ऑफ द मून, मैस्ट्रो’, ‘अमेरिकन फिक्शन’, ‘ओपेनहाइमर’, ‘पूअर थिंग्स’, ‘पास्ट लिव्स’, और ‘द जोन ऑफ इंटेरेस्ट’ हैं।

यह भी पढ़ें : Country Of Blind ऑस्कर के लिए नॉमिनेट, टीवी के बाद अब विदेश में भी धमाल मचाएंगी Hina Khan

First published on: Jan 24, 2024 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें