Oonchi Oonchi Waadi Song: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी आने वाली फिल्म ‘ओह माई गॉड 2’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। वहीं, अब इस फिल्म का पहला गाना ‘ऊंची ऊंची वादी’ रिलीज कर दिया गया है।
ये गाना फैंस को पसंद आ रहा है। इसमें अक्षय कुमार भगवान भोलेनाथ के लुक में नजर आए तो वहीं पंकत्र त्रिपाठी भगवान शंकर की भक्ति में लीन दिखे। इतना ही नहीं बल्कि रिलीज होते ही ये गाना वायरल भी हो गया।
Oonchi Oonchi Waadi गाना आउट
दरअसल, अक्षय ने इस गाने के रिलीज होने की आधिकारिक जानकारी अपनी इंस्टा स्टोरी पर दी थी। वहीं, अब फिल्म का पहला गाना ‘ऊंची ऊंची वादी’ रिलीज हो चुका है। इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म का पोस्टर भी पहले ही रिलीज हो चुका है, जो फैंस को बेहद पसंद आया था। फिल्म के टीजर ने भी लोगों का दिल जीत लिया और अब फिल्म का गाना भी लोगों को खूब भा रहा है।
फिल्म के टीजर पर मच चुका है बवाल
वहीं, इस चंद मिनट के गाने से सावन के महीने में ऐसा समां बांध दिया है कि हर कोई इस गाने को खूब पसंद कर रहा है। हालांकि फिल्म के टीजर के कुछ सीन्स पर बवाल मचा। टीजर पर आपत्ति के बाद सेंसर बोल्ड ने इसे रिव्यू के लिए भेजा है और तब तक के लिए रोक लगा दी है। ऐसे में अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है कि फिल्म 11 को रिलीज होगी या नहीं।
फिल्म 11 को रिलीज होगी या नहीं?
वहीं, अगर फिल्म 11 को रिलीज होगी तो इसे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर भी मिलने वाली है। क्योंकि इस दिन सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 भी सिनेमघरों में दस्तक दे रही है। इतना ही नहीं बल्कि साउथ के मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर भी 10 अगस्त को रिलीज हो रही है। अब फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन देखने वाली बात होगी कि फिल्म कब रिलीज होगी।