---विज्ञापन---

US में भारतीय छात्रा ‘जाहन्वी’ की मौत पर प्रियंका चोपड़ा की इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल, लिखी जिंदगी की सच्चाई

Priyanka Chopra’s Instagram Story : एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भारतीय मूल की छात्रा जाहन्वी कंडुला की मौत की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, एक्ट्रेस ने जिंदगी की असली सच्चाई बताते हुए एक इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है, जो वायरल हो रही है। बता दें कि 23 जनवरी 2023 को अमेरिका में सिएटल पुलिस की […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 17, 2023 13:34
Share :
Actress Priyanka Chopra
Actress Priyanka Chopra

Priyanka Chopra’s Instagram Story : एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भारतीय मूल की छात्रा जाहन्वी कंडुला की मौत की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, एक्ट्रेस ने जिंदगी की असली सच्चाई बताते हुए एक इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है, जो वायरल हो रही है।

बता दें कि 23 जनवरी 2023 को अमेरिका में सिएटल पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी की चपेट में आने के कारण 23 वर्षीय जाहन्वी कंडुला की मौत हो गई थी। वह आंध्र प्रदेश की रहने वाली थी। पूरे देश में जाहन्वी की मौत की खबर सुर्खियों में रही और खूब प्रतिक्रियाएं भी दी गईं।

---विज्ञापन---

प्रियंका ने इंस्टा स्टोरी में लिखी जिन्दगी की सच्चाई 

वहीं शनिवार रात इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रियंका ने ‘People’ न्यूज़ की आउटलेट शेयर करते हुए पोस्ट लिखी, It’s appalling to learn that such a tragic incident that happened 9 months ago is only coming to light NOW. A life is a life. One cannot put any value on it.” यह जानना भयावह है कि 9 महीने पहले हुई ऐसी दुखद घटना अब सामने आ रही है। जिंदगी तो जिंदगी होती है। इसकी कोई कीमत नहीं लगा सकता।

Priyanka Chopra’s Instagram Story

छात्रा की मौत का वीडियो फुटेज आया सामने

जाहन्वी की मौत के करीब 9 महीने बाद, 11 सितम्बर को कैमरे की रिकॉर्डिंग का एक वीडियो सामने आया है। सिएटल पुलिस विभाग ने इस वीडियो को डैनियल ऑडरर के बॉडी कैमरे से जारी किया। डेनियल घटना के दौरान साउथ लेक यूनियन में मौजूद थे। जब सिएटल पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी ने जाहन्वी कंडुला को टक्कर मारी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह एक्सीडेंट डेनियल की बॉडी में लगे कैमरे में कैद हो गया था।

---विज्ञापन---

मौत के बाद ‘जाहन्वी’ को मिलेगी डिग्री 

जाहन्वी भले ही अब इस दुनिया में नहीं रही, लेकिन उसके ख्वाब को पूरा करने के लिए नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी ने एक  घोषणा की है। उसका कहना है कि वह जाहन्वी को डिग्री प्रदान करेगी। यूनिवर्सिटी के चांसलर केनेथ डब्ल्यू हेंडरसन का मानना है कि ऐसा करने से जाहन्वी के प्रति कुछ हद तक न्याय और जवाबदेही सामने आएगी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 17, 2023 01:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.