---विज्ञापन---

पत्नी-दोस्त की हत्या, 33 साल की जेल; एक सुपर स्टार और फुटबॉलर कैसे बना अपनों का हत्यारा?

O.J. Simpson Passes Away: फेमस एक्टर और फुटबॉलर ओ.जे. सिम्पसन ने 76 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे। बता दें कि सिम्पसन पर अपनी पूर्व पत्नी और उसके दोस्त की क्रूर हत्या का आरोप लग चुका है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Apr 12, 2024 09:14
Share :
O.J. Simpson Side Story

O.J. Simpson Passes Away: हॉलीवुड के मशहूर एक्टर रहे ओ.जे. सिम्पसन (O.J. Simpson) को लेकर गुरुवार रात बुरी खबर आई। 76 साल की उम्र में कैंसर से जूझते हुए उनका निधन हो गया। सिम्पसन की मौत की पुष्टि उनके परिवार ने की है। पोस्ट में बताया गया कि एक्टर अपने बच्चों और पोते-पोतियों के साथ थे, जब उनकी मौत हुई। बता दें कि 1995 में सिम्पसन मर्डर केस के चलते उस समय खबरों में आ गए थे, जब अपनी पूर्व पत्नी और उनके एक पुरुष मित्र की हत्या करने के बाद उन्हें तथाकथित ‘सदी के मुकदमे’ में बरी कर दिया गया था। क्या था पूरा मामला आइए जानते हैं।

क्रूर हत्या करने से बदली जिंदगी

जाहिर है कि ओ.जे. सिम्पसन एक्टर होने के साथ फुटबॉल प्लेयर भी थे। उन्होंने खेल जगत में कई रिकॉर्ड तोड़े और प्रसिद्धि हासिल की लेकिन 12 जून 1994 को उनकी प्रसिद्धि में तब ग्रहण लग गया जब उनकी पूर्व पत्नी निकोल ब्राउन सिम्पसन और उनके पुरुष मित्र रॉन गोल्डमैन की घर के बाहर क्रूर हत्या कर दी गई। इस मामले ने एक्टर की पूरी जिंदगी ही बदल दी। इस हत्या मामले की सुनवाई करीब नौ महीने तक चली थी, जिसके बाद अक्टूबर 1995 में सिम्पसन को दोष मुक्त कर दिया गया। उनके बरी होने से दुनिया भर में सनसनी फैल गई थी।

फोटो: ओजे सिम्पसन (आर) 30 जून, 1994 को लॉस एंजिल्स में अपनी प्रारंभिक सुनवाई के लिए लॉस एंजिल्स काउंटी सुपीरियर कोर्ट में अपने वकील रॉबर्ट शापिरो के साथ उपस्थित हुए।

2007 में किया गया था अरेस्ट

भले ही ओ.जे. सिम्पसन बरी हो चुके थे लेकिन उनकी लाइफ आसान नहीं रही थी। सितंबर 2007 में उन्हें गिरफ्तार किया गया, जब बंदूक की नोक पर वह एक होटल और कैसीनो लोगों को चोरी करने के लिए ले गए। उनका दावा था कि वो उनके खेल की यादगार चीजें थीं। इसके बाद सिम्पसन पर अपहरण और सशस्त्र डकैती समेत कई गंभीर आरोप लगे। एक मशहूर अभिनेता और प्लेयर होने के बाद मर्डर, अपहरण और सशस्त्र डकैत तक का सफर बेहद ही हैरान करने वाला रहा है।

फोटो: 8 दिसंबर 1994 को लॉस एंजिल्स में सुपीरियर कोर्ट में बैठे ओजे सिम्पसन।

पैरोल पर किया गया था रिहा

इस मामले में सिम्पसन को दोषी पाया गया और जेल की सजा सुनाई गई। हालांकि 1 अक्टूबर, 2017 उन्हें पैरोल पर रिहा किया गया था। गौरतलब है कि एक्टर ओ.जे. सिम्पसन एक्टर होने के साथ ही फेमस फुटबॉलर भी थे। 968 में उन्होंने कॉलेज फुटबॉल में हेजमैन ट्रॉफी जीती थी। इसके अलावा वो एनएफएल हॉल ऑफ फेमर बने। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया। वह अलावा सिम्पसन रेंटल-कार कंपनी के पिचमैन और फुटबॉल कमेंटेटर के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 12, 2024 09:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें