O.J. Simpson Passes Away: हॉलीवुड के मशहूर एक्टर रहे ओ.जे. सिम्पसन (O.J. Simpson) को लेकर गुरुवार रात बुरी खबर आई। 76 साल की उम्र में कैंसर से जूझते हुए उनका निधन हो गया। सिम्पसन की मौत की पुष्टि उनके परिवार ने की है। पोस्ट में बताया गया कि एक्टर अपने बच्चों और पोते-पोतियों के साथ थे, जब उनकी मौत हुई। बता दें कि 1995 में सिम्पसन मर्डर केस के चलते उस समय खबरों में आ गए थे, जब अपनी पूर्व पत्नी और उनके एक पुरुष मित्र की हत्या करने के बाद उन्हें तथाकथित ‘सदी के मुकदमे’ में बरी कर दिया गया था। क्या था पूरा मामला आइए जानते हैं।
On April 10th, our father, Orenthal James Simpson, succumbed to his battle with cancer.
---विज्ञापन---He was surrounded by his children and grandchildren.
During this time of transition, his family asks that you please respect their wishes for privacy and grace.
---विज्ञापन----The Simpson Family
— O.J. Simpson (@TheRealOJ32) April 11, 2024
क्रूर हत्या करने से बदली जिंदगी
जाहिर है कि ओ.जे. सिम्पसन एक्टर होने के साथ फुटबॉल प्लेयर भी थे। उन्होंने खेल जगत में कई रिकॉर्ड तोड़े और प्रसिद्धि हासिल की लेकिन 12 जून 1994 को उनकी प्रसिद्धि में तब ग्रहण लग गया जब उनकी पूर्व पत्नी निकोल ब्राउन सिम्पसन और उनके पुरुष मित्र रॉन गोल्डमैन की घर के बाहर क्रूर हत्या कर दी गई। इस मामले ने एक्टर की पूरी जिंदगी ही बदल दी। इस हत्या मामले की सुनवाई करीब नौ महीने तक चली थी, जिसके बाद अक्टूबर 1995 में सिम्पसन को दोष मुक्त कर दिया गया। उनके बरी होने से दुनिया भर में सनसनी फैल गई थी।
2007 में किया गया था अरेस्ट
भले ही ओ.जे. सिम्पसन बरी हो चुके थे लेकिन उनकी लाइफ आसान नहीं रही थी। सितंबर 2007 में उन्हें गिरफ्तार किया गया, जब बंदूक की नोक पर वह एक होटल और कैसीनो लोगों को चोरी करने के लिए ले गए। उनका दावा था कि वो उनके खेल की यादगार चीजें थीं। इसके बाद सिम्पसन पर अपहरण और सशस्त्र डकैती समेत कई गंभीर आरोप लगे। एक मशहूर अभिनेता और प्लेयर होने के बाद मर्डर, अपहरण और सशस्त्र डकैत तक का सफर बेहद ही हैरान करने वाला रहा है।
पैरोल पर किया गया था रिहा
इस मामले में सिम्पसन को दोषी पाया गया और जेल की सजा सुनाई गई। हालांकि 1 अक्टूबर, 2017 उन्हें पैरोल पर रिहा किया गया था। गौरतलब है कि एक्टर ओ.जे. सिम्पसन एक्टर होने के साथ ही फेमस फुटबॉलर भी थे। 968 में उन्होंने कॉलेज फुटबॉल में हेजमैन ट्रॉफी जीती थी। इसके अलावा वो एनएफएल हॉल ऑफ फेमर बने। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया। वह अलावा सिम्पसन रेंटल-कार कंपनी के पिचमैन और फुटबॉल कमेंटेटर के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।