---विज्ञापन---

भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस जिनके पास 28 किलो सोना; 10000 साड़ियां, अभिनेत्री पर बन चुकी हैं कई फिल्में

India's richest Actress who had 28 Kilos Gold: भारत के इतिहास की सबसे अमीर एक्ट्रेस आखिर कौन रही हैं। चलिए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में जिनका अलग ही रुतबा हुआ करता था।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 15, 2024 18:42
Share :
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

India’s richest Actress who had 28 Kilos Gold: हाल ही में जूही चावला को भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस बताया गया था, जिनकी कुल संपत्ति 4600 करोड़ बताई गई। हालांकि अगर इतिहास के पन्नों को पलटें तो एक ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जिनकी जिसकी संपत्ति और रुतबा आज की तुलना में कहीं ज्यादा था। वो एक्ट्रेस थीं तमिल सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री जयललिता। जयललिता ने न सिर्फ सिनेमा की दुनिया में तहलका मचाया, बल्कि राजनीति में भी अपने कदम जमा कर एक ऐसा साम्राज्य खड़ा किया जिसे देखकर बड़े-बड़े धुरंधर भी हैरान रह गए।

जयललिता का शानदार फिल्मी करियर

जयललिता का फिल्मी करियर 1960 और 70 के दशक में अपनी चरम सीमा पर था। वो तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी स्टार बन चुकी थीं। हालांकि उनकी असली संपत्ति सिनेमा से नहीं, बल्कि राजनीति से आई। साल 1980 के दशक में जयललिता ने अपने गुरु एमजी रामचंद्रन के साथ मिलकर राजनीति में कदम रखा और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी से जुड़ीं। इसके बाद वो तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं और पांच बार इस पद पर चुनी गईं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Jayalalithaa (@jayalalitha_amma)

उनका राजनीतिक सफर जितना सफल रहा, उतनी ही विवादित भी रहा। जयललिता पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे, जिनमें उनके द्वारा संपत्ति जुटाने के मामले भी शामिल थे। 1997 में जब उनके चेन्नई स्थित पोज गार्डन निवास पर छापा मारा गया, तो अधिकारियों ने दावा किया कि जयललिता ने करीब 900 करोड़ की संपत्ति जमा की थी, जबकि उन्होंने अपनी संपत्ति 188 रुपये करोड़ बताई थी। अगर इतनी बड़ी रकम का आज के हिसाब से मूल्यांकित किया जाए तो ये 5000 रुपये करोड़ से भी ज्यादा हो जाती है, जो जूही चावला की संपत्ति से कहीं ज्यादा है।

जयललिता की बेहिसाब संपत्ति

जयललिता की संपत्ति के बारे में खुलासा हुआ था कि उनके पास 10,000 साड़ियां, 750 जोड़ी जूते, 800 किलोग्राम चांदी और 28 किलोग्राम सोना था। इसके अलावा साल 2016 में हुई एक जांच में ये पाया गया कि उनके पास 1250 किलोग्राम चांदी और 21 किलोग्राम सोना था। इन आंकड़ों को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि उनकी संपत्ति सिर्फ पैसे तक सीमित नहीं थी, बल्कि उनके पास राजसी परिवारों की ही तरह बेहिसाब सोना-चांदी भी थी।

जयललिता ने फिल्मी दुनिया को जब कहा अलविदा

जयललिता ने सिनेमा की दुनिया में जितनी तेजी से पॉपुलेरिटी हासिल की, उतनी ही जल्दी उन्होंने फिल्मों को अलविदा भी कह दिया। 30 साल की उम्र में जब वो फिल्मी करियर के शिखर पर थीं, उन्होंने अभिनय छोड़ दिया और पूरी तरह से राजनीति में आ गईं। हालांकि उनकी छवि पर राजनीति में आने के बाद गहरा असर पड़ा। उनकी जिदंगी के ऊपर कई फिल्में भी बनीं। कई बायोपिक्स ने उनके जीवन को स्क्रीन पर पेश किया है। मणिरत्नम की फिल्म ‘इरुवर’ में ऐश्वर्या राय ने जयललिता के किरदार को निभाया था, जो उनके जीवन पर आधारित थी। इसके बाद साल 2021 में कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ ने भी जयललिता से सफर को पर्दे पर दिखाया था।

यह भी पढ़ें: ‘ये है खेसारी के डाउनफॉल का कारण’, जिम में Khesari Lal Yadav के अश्लील वीडियो पर लोगों का खौला खून

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 15, 2024 06:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें