Nick Jonas, Lollapalooza Concert: बीते दिन यानी 27 जनवरी, 2024 को ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस अपने भाईयों के साथ भारत आए। निक जोनस लोलापालूजा कॉन्सर्ट के लिए इंडिया आए हैं।
वहीं, अब इस कॉन्सर्ट से निक के कई वीडियोज और फोटोज सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। साथ ही फैंस ने निक को ‘जीजू-जीजू’ से चियर-अप किया है।
यह भी पढ़ें- Munawar Faruqui को बर्थडे पर मिलेगा बड़ा तोहफा! क्या कहता है Bigg Boss 17 का Final Prediction?
फैंस में निक का जबरदस्त क्रेज
इंटरनेट पर सामने आईं तस्वीरों और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि निक ने कितना शानदार परफॉर्मेंस दिया। बड़ी तादाद में फैंस इस कॉन्सर्ट में मौजूद थे और निक को चियर कर रहे थे। इस दौरान निक ने मशहूर गाना ‘मान मेरी जान’ भी गाया, जिसके बाद फैंस ‘जीजू-जीजू’ चिल्लाने लगे। निक को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा था। इस कॉन्सर्ट के दौरान निक बेहद हैंडसम भी लग रहे थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटोज और वीडियो
बता दें कि jerryxmimi के इंस्टाग्राम पर निक के लोलापालूजा कॉन्सर्ट से कई फोटोज और वीडियो शेयर किए गए हैं, जिनमें वो अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं, अब ये वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। बता दें कि जब निक को एयरपोर्ट पर देखा गया और वहां से उनका वीडियो सामने आया, तो यूजर्स ने कयास लगाए कि निक ‘बिग बॉस 17’ के फिनाले में मनारा को सपोर्ट करने के लिए भारत आए हैं।
निक के साथ नजर नहीं आई प्रियंका
हालांकि ऐसा नहीं था बल्कि निक ने बीते दिन खुद ही अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर जानकारी दी थी कि वो इंडिया लोलापालूजा कॉन्सर्ट के लिए आए हैं। बता दें कि इस दौरान पीसी को निक के साथ नहीं देखा गया, जबकि वो हमेशा पति के साथ नजर आती हैं। ऐसा माना जा रहा है कि बेटी मालती और काम की वजह से प्रियंका निक के साथ नहीं आ सकी। हालांकि निक अपने भाईयों के साथ भारत आए हैं।