Salman Khan Bigg Boss 17: टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो है बिग बॉस (Bigg Boss) जिसे सलमान खान (Salman Khan) खुद होस्ट करते हैं। इस शो में सलमान की होस्टिंग देख फैंस को किसी और सेलिब्रिटी की होस्टिंग पसंद नहीं आती। जब भी वीकेंड का वार एपिसोड आता है तो शो की TRP आसमान छू जाती है। ऐसे में बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के आने की खबर से ही फैंस खुशी से झूम रहे हैं। लेकिन हाल ही में ऐसी रूमर्स सामने आईं कि सलमान खान (Salman Khan) इस बार ये शो होस्ट नहीं करेंगे और मेकर्स उनकी रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे हैं। हालांकि, इन खबरों में कितनी सच्चाई है अब ये भी सामने आ गया है।
क्या पूरे सीजन सलमान नहीं करेंगे होस्टिंग?
बता दें, सीजन 4 से सलमान लगातार इस शो को होस्ट करते आ रहे हैं। अब फैंस को सलमान खान की शो में आदत सी हो गई है। ऐसे में ये खबर सुनकर सभी लोग टेंशन में आ गए। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस पूरे ही सीजन को होस्ट करने से भाईजान ने इंकार कर दिया था। लेकिन बार-बार मेकर्स के मनाने पर सलमान अपनी कुछ शर्तें रखकर शो होस्ट करने के लिए राजी हो गए। कहा गया कि वो अपने प्रोजेक्ट्स में काफी काफी बिजी हैं। जल्द ही सलमान खान ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) आने वाली है और फिर ‘नो एंट्री’ की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। जिसके चलते उनके पास इस शो को होस्ट करने का टाइम नहीं होगा।
फेक हैं सभी खबरें
यही वजह बताई गई कि बिग बॉस 17 में करण जौहर (Karan Johar) और फराह खान (Farah Khan) जैसे सेलेब्स भी बीच-बीच में शो को होस्ट करते नजर आ सकते हैं। हालांकि, सच तो कुछ और ही है। ये सभी खबरें झूठी निकली हैं। असल बात तो ये है कि सलमान खान ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में ऐसी कोई शर्त नहीं रखी है जिसके मुताबिक वो फिल्म कमिटमेंट्स की वजह से कुछ समय के लिए दूर रहेंगे। लेकिन उनके कॉन्ट्रैक्ट में ये जरूर लिखा गया है कि अगर वो बीमार हैं तो तब कोई शो में उनकी जगह ले सकता है। जैसे पिछली बार हुआ था जब सलमान को डेंगू हो गया था।
फैंस हो सकते हैं रिलैक्स
ऐसे में अब ये रूमर्स क्लियर हो गई कि सलमान खान बिग बॉस 17 में होस्टिंग नहीं करेंगे या पूरा सीजन होस्टिंग नहीं कर पाएंगे। अब फैंस भी राहत की सांस ले सकते हैं। बता दें, शो अक्टूबर के मिड तक शुरू हो सकता है। उम्मीद है कि इस बार भी ये शो ऑडियंस को इम्प्रेस को करने में कामयाब रहेगा। अब शो के कंटेस्टेंट्स से लेकर शो की थीम तक पर अपडेट सामने आ रहे हैं।