---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

हॉरर के हैं शौकीन, तो OTT पर देखें ये डरावनी सीरीज, सच्ची घटना पर है आधारित

New Trending Horror Series: अगर आप भी कुछ हॉरर से भरा देखना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी ही सीरीज के बारे में बता रहे हैं. इस सीरीज में आपको सच्ची घटना पर आधारित कहानी देखने को मिलेगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Oct 9, 2025 19:30
New Trending Horror Series
New Trending Horror Series. image credit- youtube

New Trending Horror Series: अगर आप भी हॉरर के शौकीन हैं और घर बैठे कुछ यूनिक देखना चाहते हैं, तो हम आपके लिए ऐसी ही सीरीज लेकर आए हैं. ये सीरीज आपको हॉरर का ऐसा तड़का देगी कि इसको देखना आपके लिए वेस्ट नहीं होगा. हालांकि, अगर आपको डर लगता है, तो आप इसे बिना देखें भी रह सकते हैं, लेकिन अगर हॉरर के शौकीन हैं, तो फिर आपको ये एक बार जरूर देखनी चाहिए.

‘ट्रू हॉन्टिंग’

दरअसल, हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि ‘ट्रू हॉन्टिंग’ है. इस सीरीज को नील रॉल्स और ल्यूक वॉटसन ने डायरेक्ट किया है. ये सीरीज 7 अक्टूबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है. हॉरर लवर्स के लिए ये एक कमाल की सीरीज है और जिन लोगों ने ये सीरीज देखी होगी, उनको पता होगी कि इसमें क्या-क्या दिखाया गया है.

---विज्ञापन---

सीरीज में हैं दो केस

जिन लोगों ने इस सीरीज को नहीं देखा है, तो उन्हें बता देते हैं कि ये सीरीज सच्ची डरावनी घटनाओं पर बनाई गई है. इस सीरीज में दो केस हैं Eerie Hall और This House Murdered Me. अगर इन दोनों केसों की बात करें, तो इसके पहले केस में एक कॉलेज स्टूडेट के साथ हुई भूतिया घटनाओं से रूबरू कराया गया है.

34 से 39 मिनट का है एक एपिसोड

वहीं, अगर दूसरे केस की बात करें तो इसमें एक फैमिली के साथ हुई डरावनी घटनाओं को दिखाया गया है. Eerie Hall के तीन एपिसोड हैं और This House Murdered Me के दो. हर एपिसोड करीब 34 से 39 मिनट का है. इस सीरीज की सबसे खास बात ये है कि इसमें उन पीड़ितों के इंटरव्यू दिखाए गए हैं, जो असल जिंगदी में उस डर का सामना कर चुके हैं.

---विज्ञापन---

डर से निकलने की कोशिश

इसमें उन लोगों की कहानी है, जिन्होंने डर का सामना तो किया, लेकिन वो आज तक उन हादसों से खुद को उभारने की कोशिश कर रहे हैं. अब अगर आप भी इस सीरीज को देखना चाहते हैं, तो इसे ओटीटी पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- TV की बहुओं का पहला करवा चौथ, शादी के बाद न्यूली वेड्स करेंगी सेलिब्रेट

First published on: Oct 09, 2025 07:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.