New Trending Horror Series: अगर आप भी हॉरर के शौकीन हैं और घर बैठे कुछ यूनिक देखना चाहते हैं, तो हम आपके लिए ऐसी ही सीरीज लेकर आए हैं. ये सीरीज आपको हॉरर का ऐसा तड़का देगी कि इसको देखना आपके लिए वेस्ट नहीं होगा. हालांकि, अगर आपको डर लगता है, तो आप इसे बिना देखें भी रह सकते हैं, लेकिन अगर हॉरर के शौकीन हैं, तो फिर आपको ये एक बार जरूर देखनी चाहिए.
‘ट्रू हॉन्टिंग’
दरअसल, हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि ‘ट्रू हॉन्टिंग’ है. इस सीरीज को नील रॉल्स और ल्यूक वॉटसन ने डायरेक्ट किया है. ये सीरीज 7 अक्टूबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है. हॉरर लवर्स के लिए ये एक कमाल की सीरीज है और जिन लोगों ने ये सीरीज देखी होगी, उनको पता होगी कि इसमें क्या-क्या दिखाया गया है.
सीरीज में हैं दो केस
जिन लोगों ने इस सीरीज को नहीं देखा है, तो उन्हें बता देते हैं कि ये सीरीज सच्ची डरावनी घटनाओं पर बनाई गई है. इस सीरीज में दो केस हैं Eerie Hall और This House Murdered Me. अगर इन दोनों केसों की बात करें, तो इसके पहले केस में एक कॉलेज स्टूडेट के साथ हुई भूतिया घटनाओं से रूबरू कराया गया है.
34 से 39 मिनट का है एक एपिसोड
वहीं, अगर दूसरे केस की बात करें तो इसमें एक फैमिली के साथ हुई डरावनी घटनाओं को दिखाया गया है. Eerie Hall के तीन एपिसोड हैं और This House Murdered Me के दो. हर एपिसोड करीब 34 से 39 मिनट का है. इस सीरीज की सबसे खास बात ये है कि इसमें उन पीड़ितों के इंटरव्यू दिखाए गए हैं, जो असल जिंगदी में उस डर का सामना कर चुके हैं.
डर से निकलने की कोशिश
इसमें उन लोगों की कहानी है, जिन्होंने डर का सामना तो किया, लेकिन वो आज तक उन हादसों से खुद को उभारने की कोशिश कर रहे हैं. अब अगर आप भी इस सीरीज को देखना चाहते हैं, तो इसे ओटीटी पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- TV की बहुओं का पहला करवा चौथ, शादी के बाद न्यूली वेड्स करेंगी सेलिब्रेट