---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘ड्रम में राजा…’, साहिल-मुस्कान केस पर रिलीज हुआ भोजपुरी गाना, इंटरनेट पर हो रही थू-थू

हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री हो या फिर साउथ या भोजपुरी ही क्यों ना हो? सबकी अपनी अलग फैन-फॉलोइंग है और सभी अपनी-अपनी भाषाओं में गाने रिलीज करते हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री ने 'ड्रम में राजा' नाम का एक गाना रिलीज किया है, जो चर्चा में है।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Apr 10, 2025 07:52
Drum Me Raja
Drum Me Raja

पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या के आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला अभी भी चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक दोनों की बातें हो रही हैं, लेकिन अब तो म्यूजिक इंडस्ट्री में भी इनकी चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं बल्कि इस पर तो भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री ने गाना तक रिलीज कर दिया है। हालांकि, लोगों को ये बिल्कुल रास नहीं आ रहा है और सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब बातें हो रही हैं।

‘ड्रम में राजा’ नाम का गाना रिलीज

दरअसल, यूट्यूब पर Born Music Bhojpuri नाम के एक अकाउंट ने #Video – ‘ड्रम में राजा’ नाम का एक म्यूजिक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो सॉन्ग भोजपुरी में हैं और इसे गोल्डी यादव ने गाया है। वीडियो को 6 अप्रैल 2025 को शेयर किया गया है। वहीं, अब इसको लेकर इंटरनेट पर यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है। लोगों को इस तरह के केस पर बना गाना ‘ड्रम में राजा’ पसंद नहीं आ रहा है।

---विज्ञापन---

यूजर्स ने दिया रिएक्शन

एक यूजर ने इस पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा कि पूरी ट्यून के साथ गाया है। दूसरे यूजर ने लिखा कि फ्रिज में रानी जी यह भी गाना बनाना चाहिए इसे। तीसरे यूजर ने कहा कि किसी की मौत पर हंसना और उस घटना पर इस तरह के पार्टी जैसे गाने बनाना गलत है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि सौरभ राजपूत का अपमान करने वाले ये MF, क्या इन्हें शर्म नहीं आती? अगर वो इनके परिवार से है तो क्या होगा? क्या उन पर कोई कार्रवाई हुई?

---विज्ञापन---
Drum Me Raja

Drum Me Raja

क्या बोले लोग?

इसके अलावा एक अन्य ने कहा कि एक इंसान की मौत से पैसे कमाने का ये तरीका बेहद गलत है। एक और ने कहा कि ड्रम तो ट्रेंडिंग में आ गया। एक ने लिखा कि बाद में ड्रम में मिले, उससे तो अच्छा ही है। एक ने कहा कि इन लोगों को शर्म आनी चाहिए। वहीं, अगर गाने की बात करें तो इस गाने को खबर लिखे जाने तक 74,024 व्यूज मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें- ब्रेस्ट कैंसर के दर्द के बीच ताहिरा कश्यप ने शेयर की तस्वीर, लिखा-ठीक हो रही हूं…

First published on: Apr 10, 2025 07:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें