Netflix Upcoming Movie-Web Series: ओटीटी लवर्स के लिए हर हफ्ते फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम की जाती हैं। आपके आने वाले हफ्ते को मजेदार बनाने के लिए नेटफ्लिक्स पर कई फिल्मों और वेब सीरीज को रिलीज किया जा रहा है। इनके जरिए आपको क्राइम-सस्पेंस और कॉमेडी की भरपूर डोज मिलेगी। तो आइए फटाफट नजर डालते हैं इस हफ्ते रिलीज होने वाली 7 फिल्मों-वेब सीरीज पर एक नजर…
द ग्लास डोम
अगर आपको सस्पेंस-ड्रामा देखना पसंद है तो इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही वेब सीरीज ‘द ग्लास डोम’ देख सकते हैं। इसकी कहानी एक बच्ची के इर्द-गिर्द घूमती है, जो किडनैप हो जाती है। इसे आप 15 अप्रैल से स्ट्रीम कर सकते हैं।
यंग शेल्डन
‘यंग शेल्डन’ का नाम तो आपने सुना ही होगा। ये वेब सीरीज अपने नए सीजन के साथ लौटने के लिए तैयार है। नए सीजन में 9 साल का शेल्डन अब हाई स्कूल का स्टूडेंट बन गया है। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर 15 अप्रैल से देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मैं जो करती हूं, उसके लिए ड्रामा..’ चारु असोपा ने एक्स पति राजीव सेन पर किया पलटवार
बेबी मामा
16 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ‘बेबी मामा’ रिलीज हो रही है। इस फिल्म की कहानी एक रईस लड़की पर है, जो मां बनने से पहले जानना चाहती है कि जिंदगी में आगे क्या बदलाव आएंगे। इसके लिए वह कुछ मांओं को हायर करती है।
आई एम नॉट मेन्डोजा
नेटफ्लिक्स पर एक और किडनैपिंग की कहानी लेकर ‘आई एम नॉट मेन्डोजा’ आ रही है। इस फिल्म की कहानी में एक एक लड़का किडनैप हो जाता है। इसकी वजह उसका चेहरा किसी दूसरे शख्स से मिलना बनती है। इस फिल्म को 16 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा।
इस्तांबुल इनसाइक्लोपीडिया
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ‘इस्तांबुल इनसाइक्लोपीडिया’ रिलीज हो रही है। इस फिल्म को 17 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। फिल्म की कहानी एक यंग लड़की पर है, जो अपने दोस्त के साथ एक मजेदार ट्रिप पर निकलती है। इस दौरान उसे कई चीजों का सामना करना पड़ता है।
आई हॉस्टेज
इस हफ्ते क्राइम-सस्पेंस की डोज देने के लिए एक और कमाल की कहानी आ रही है। सच्ची घटनाओं पर बेस्ड ‘आई हॉस्टेज’ 18 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
हेवेनली एवर आफ्टर
अगर आपको रोमांटिक कहानियां देखने का शौक है तो आप ‘हेवेनली एवर आफ्टर’ को आने वाले हफ्ते में एन्जॉय कर सकते हैं। ये कहानी एक ऐसे कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अलग हो चुका है।इसके बाद दोनों स्वर्ग में मिलते हैं। ये काफी मजेदार कहानी है, जो 19 अप्रैल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।