---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Netflix की नंबर 1 फिल्म, इडली की दुकान से शुरू हुई कहानी, जिसमें छलके पिता-बेटे के इमोशन्स

Netflix Trending Movie in India: साउथ की एक ऐसी फिल्म जिसमें पिता और बेटे की इमोशनल कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म की कहानी एक इडली की दुकान से शुरू होती है और बाद में ये एक इमोशनल जर्नी बन जाती है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Nov 6, 2025 13:53
Netflix trending movie idli kadai dhanush
नेटफ्लिक्स पर छाई साउथ की ये फिल्म

Netflix Trending Movie in India: साउथ की फिल्में आजकल ऑडियंस के दिलों में छाई हुई हैं. बॉलीवुड से ज्यादा साउथ फिल्में का क्रेज देखने को मिल रहा है. आज हम एक ऐसी फिल्म की बात करने जा रहे हैं जो नेटफ्लिक्स पर आते ही ट्रेंड करने लगी हैं. इस फिल्म में आपको इमोशन्स के साथ-साथ एक्शन और ड्रामा भी देखने को मिलेगा. इस फिल्म में पिता-बेटे के रिश्ते को भी खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो ‘इडली कढ़ाई’ है. मूवी में धनुष लीड रोल में नजर आए हैं. धनुष के साथ-साथ सत्यराज, नित्या मेनन और शालिनी पांडे भी मुख्य भूमिका में हैं.

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी शिवनेसन नाम के एक शख्स से शुरू होती है. शिवनेसन एक छोटे से गांव में इडली की दुकान चलाते हैं. उनका बेटा मुरुगन बचपन से ये सब देखता है और बेहतर जिंदगी जीने के लिए मद्रास चला जाता है. मद्रास जाकर मुरुगन एक बिजनेसमैन विष्णु वर्धन की कंपनी में जॉब करता है. मुरुगन विष्णु वर्धन की बेटी मीरा से सगाई कर लेता है. इस दौरान मुरुगन के पिता शिवनेसन का निधन हो जाता है और इस दुख से मुरुगन की मां कस्तूरी का भी निधन हो जाता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Netflix पर बदले की थ्रिलर कहानी, 1 घंटे 50 मिनट की फिल्म के क्लाइमेक्स में छुपा असली राज

नेटफ्लिक्स पर हो रही ट्रेंड

पिता और मां के जाने के बाद मुरुगन को इडली की दुकान बेचने का ऑफर मिलता है लेकिन मुरुगन पिता की याद में दुकान चलाता है. मुरुगन अपने पिता के जैसे इडली बनाना भी सीख लेता है. इस दौरान मुरुगन के साथ बहुत सारी घटनाएं घटती हैं. इसका क्लाइमेक्स जानने के लिए आपको ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखनी होगी. सिनेमाघरों में फ्लॉप होने के बाद ये नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 31 मिनट की वो फिल्म, जो आज भी Netflix की टॉप सर्च में, 2024 में हुई थी रिलीज

फिल्म में कौन-कौन?

फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें धनुष के साथ-साथ अरुण विजय, सत्यराज, पी. समुथिरकानी, नित्या मेनन, शालिनी पांडे, रजकिरन और आर. पार्थिबन भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म की खास बात ये है कि इस फिल्म में लीड रोल निभाने के साथ-साथ उन्होंने डायरेक्ट भी किया है. फैमिली के साथ बैठकर देखने के लिए ये फिल्म एक परफेक्ट चॉइस है. इस फिल्म को अपनी वीकेंड वॉच लिस्ट में शामिल कर लें. 

First published on: Nov 06, 2025 01:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.