Netflix पर भारत में ट्रेंड कर रहीं ये 7 फिल्में, 1 तो चार साल पुरानी
Netflix Movies Trending in India: नेटफ्लिक्स पर भारत में इस वक्त कौन-कौन सी फिल्में ट्रेंड कर रही हैं, चलिए आपको बताते हैं। एक फिल्म तो इस लिस्ट में 4 साल पहले रिलीज हुई थी।
Netflix Movies Trending in India: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर पिछले दिनों एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज आई हैं जो इस वक्त भारत में ट्रेंड हो रही हैं। कुछ फिल्में अब टॉप 7 में वो शामिल हैं जो कुछ साल पहले रिलीज हुई थीं। चलिए आपको ऐसी ही लिस्ट के बारे में बताते हैं जो इस वक्त भारत में बवाल काट रही हैं।
धूम धाम
एक्ट्रेस यामी गौतम और अभिनेता प्रतीक गांधी की फिल्म ‘धूम धाम’ इस हफ्ते टॉप 1 पर छाई हुई है। ये फिल्म दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। ‘धूम धाम’ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसने लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। ये फिल्म एक फैमिली मूवी है, जिसे आप अपने परिवार के साथ आराम से देख सकते हैं।
---विज्ञापन---
डाकू महाराज
उर्वशी रौतेला की ‘डाकू महाराज’ लंबे समय से सुर्खियों में रही और अब जब नेटफ्लिक्स पर फिल्म स्ट्रीम हो रही है तो लोग इसे फटाफट देख रहे हैं। ये फिल्म फिलहाल दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है।
कधलीका नेरामिलई
नेटफ्लिक्स पर फिल्म ‘कधलीका नेरामिलई’ भी दर्शकों के बीच काफी पसंद की जा रही है। यह एक मॉडर्न स्टोरी है, जिसमें एक खूबसूरत लव स्टोरी को पेश किया गया है। यह तमिल फिल्म है, जो इस समय नेटफ्लिक्स पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है।
---विज्ञापन---
पुष्पा 2
नेटफ्लिक्स पर अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2: रूल ने धूम मचा दी है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त हिट रही थी और अब नेटफ्लिक्स पर भी दर्शकों द्वारा खूब सराही जा रही है। पिछले तीन हफ्तों से यह फिल्म नेटफ्लिक्स के टॉप 10 की लिस्ट में बनी हुई है।
मीनाक्षी सुंदरेश्वर
सान्या मल्होत्रा की फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर नवंबर 2021 में रिलीज हुई थी। अब जब से जी 5 पर सान्या की फिल्म Mrs आई है तभी से ही उनकी ये फिल्म भी पाचवें नंबर पर ट्रेंड करने लगी है।
पगलैट
सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘पगलेट’ 2021में नेटफ्लक्स पर स्ट्रीम हुई थी। उस वक्त को फिल्म को पसंद किया ही गया था लेकिन अब ये फिल्म एक बार फिर भारत में छठे नंबर पर ट्रेंड कर रही है।
लकी भास्कर
दुलकर सलमान की फिल्म लकी भास्कर भी इसी लिस्ट में सातवे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म लकी भास्कर का जादू नेटफ्लिक्स पर छाया हुआ है। दर्शकों को ये फिल्म खूब पसंद आ रही है और इस वजह से ये नेटफ्लिक्स के टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है। फिल्म की कहानी इतनी दिलचस्प है कि वो आपका दिल छू लेगी।