---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

अदिति शर्मा के बाद ‘स्वीट होम’ एक्ट्रेस ले रहीं तलाक, शादी के 8 साल बाद पति से होंगी अलग

अदिति शर्मा और अभिनीत कौशिक के तलाक की खबरों के बीच एक और एक्ट्रेस ने कथित तौर पर तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दी है। एक्ट्रेस ने 8 साल की शादी को खत्म करने का फैसला लिया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 17, 2025 10:36
netflix sweet home actress lee si young file divorce after 8 years marriage
Lee Si Young File Photo

पिछले दिनों खबर आई थी कि टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में सीक्रेट वेडिंग की थी, शादी के 4 महीने में पति अभिनीत कौशिक से अलग हो रही हैं। इस बीच एक और फेमस एक्ट्रेस अपने तलाक की खबर की वजह से चर्चा में आ गई है। ये कोई और नहीं बल्कि ‘स्वीट होम’ के-ड्रामा एक्ट्रेस ली सी यंग हैं जिन्होंने कथित तौर पर 9 साल बड़े पति से अलग होने के लिए सियोल फैमिली कोर्ट में अर्जी दी है। एक्ट्रेस ने शादी के 8 साल बाद पति से अलग होने का फैसला लिया है।

साल 2017 में की थी शादी

आउटलेट YTN की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरियन एक्ट्रेस ली सी यंग ने साल 2017 में शादी की थी। उनके पति एक रेस्टोरेंट मालिक हैं, जिन्हें लिटिल बेक जोंग वोन कहा जाता है। शादी के एक साल बाद ही कपल ने एक बेटे का स्वागत किया था। अब खबर है कि शादी के 8 साल बाद इस कपल ने अलग होने का फैसला कर लिया है। दोनों ने इस साल की शुरुआत में तलाक के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट जमा कराए थे जो अपने आखिरी प्रोसेस में हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 60 के आमिर खान को कैसे दिल दे बैठी थीं गौरी स्प्रैट? इंटरव्यू में किया खुलासा

एक्ट्रेस की तरफ से की गई पुष्टि

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि एक्ट्रेस ली सी यंग और उनके पति के बीच तलाक की मुख्य शर्तों पर सहमति बन गई है। हालांकि कुछ शर्तों पर अभी भी बातचीत चल रही है। आज सोमवार को एक्ट्रेस की एजेंसी एसीई फैक्ट्री की तरफ से पुष्टि की गई है जिसमें कहा गया है कि ‘ली सी यंग आपसी सहमति से तलाक लेने की प्रक्रिया में हैं। चूंकि एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ है इसलिए प्लीज समझें कि इसके अलावा अन्य सवालों के जवाब देना मुश्किल है।’

ली सी यंग का फिल्मी करियर

बता दें कि कोरियन एक्ट्रेस ली सी यंग नेटफ्लिक्स के पॉपुलर के-ड्रामा ‘स्वीट होम’ के दूसरे और तीसरे सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं। यह सीरीज पिछले साल 2024 में रिलीज हुई थी। उन्होंने के-ड्रामा सीरीज ‘गर्ल क्रश’ में अपने किरदार से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इसके अलावा साल 2008 में डेब्यू करने वाली ली सी यंग ‘बॉयज ओवर फ्लॉवर्स’ और MBC की वैरायटी सीरीज ‘वी गॉट मैरिड’ का हिस्सा भी रह चुकी हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 17, 2025 10:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें