---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Mandala Murders में कौन हैं ‘विक्रम सिंह’? Gullak में ‘अन्नू’ बन लूट चुके महफिल

Mandala Murders: 'मंडला मर्डर्स' में 'विक्रम सिंह' का किरदार निभाने वाले वैभव राज सिंह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हर कोई उनके बारे में जानने चाहता है कि आखिर वो कौन हैं? तो चलिए आपको भी वैभव के करियर के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Jul 31, 2025 10:47

Mandala Murders: नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। इस वेब सीरीज में आपको थ्रिल से लेकर सस्पेंस का भरपूर डोज मिलेगा। सोशल मीडिया पर भी इसके छोटे-छोटे क्लिप्स काफी वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं। वहीं सीरीज के किरदारों ने भी वेब सीरीज में जान डाल दी। वाणी कपूर, सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर की इस सीरीज में एक किरदार ऐसा है जो सब पर भारी पड़ गया। वो कोई और नहीं बल्कि विक्रम सिंह का किरदार निभाने वाले वैभव राज सिंह हैं। चलिए आपको भी बताते हैं आखिर वो कौन हैं और किन-किन सीरीज में नजर आ चुके हैं?

यह भी पढ़ें: सुपरस्टार्स की बेटी होकर भी Shriya Pilgaonkar ने झेला स्ट्रगल, Mandala Murders ने चमकाई किस्मत

---विज्ञापन---

सीरीज में छाए वैभव

वैभव राज सिंह ने इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में दिल्ली पुलिस के सस्पेंड इंस्पेक्टर विक्रम सिंह का किरदार निभाया है। वहीं सीरीज में वो लीड एक्टर के तौर पर नजर आए हैं। वाणी कपूर और सुरवीन चावला जैसी एक्ट्रेस को भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से पीछे छोड़ दिया। ‘मंडला मर्डर्स’ के बाद से वैभव के चर्चे सोशल मीडिया पर तेज हो गए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं वैभव इससे पहले फेमस मूवीज और सीरीज में छा चुके हैं।

कौन हैं वैभव राज सिंह?

उत्तर प्रदेश के सीतापुर के रहने वाले वैभव ने ओटीटी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली है। उन्होंने थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की। वैभव ने शॉर्ट फिल्मों ‘व्हाइट शर्ट’ और ‘लव नॉट एट फर्स्ट साइट’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘इनसाइड ऐज’, ‘माई’ और ‘गुड-बैड गर्ल’ जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया लेकिन इनसे उन्हें पहचान नहीं मिली।

इस सीरीज से मिली पहचान

वैभव को असली पहचान ‘गुल्लक’ सीरीज से मिली। इस सीरीज में उन्होंने ‘अन्नू’ का किरदार निभाया था जो फैंस के दिल को भा गया। इसके दूसरे सीजन को भी उतना ही प्यार मिला जितना कि पहले सीजन को मिला था। इस सीरीज में वैभव के साथ जमील खान और गीतांजलि कुलकर्णी भी लीड रोल में नजर आए थे। वहीं जमील खान तो वैभव के साथ ‘मंडला मर्डर्स’ में भी साथ ही दिखाई दिए। फैंस को उनका रियूनियन काफी पसंद भी आया। 

यह भी पढ़ें: Mandala Murders नेटफ्लिक्स पर आते ही बनी नंबर वन, 3 कारणों से सीरीज को न करें अनदेखा

First published on: Jul 31, 2025 10:47 AM

संबंधित खबरें