Wednesday Season 3 Release Date: नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज वेडनेसडे सीजन 2 का पार्ट 2 रिलीज हो चुका है। सोशल मीडिया पर अब इस सीरीज के तीसरे सीजन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। दूसरे सीजन के दूसरे पार्ट को देखने के बाद अब फैंस तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। वहीं वेडनेसडे सीरीज के तीसरे सीजन पर भी बड़ा अपडेट सामने आया है। इससे वेब सीरीज के फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। चलिए आपको भी बताते हैं इसका नया सीजन ऑडियंस को कब देखने को मिलेगा?
यह भी पढ़ें: Netflix पर ये 5 फिल्में कर रहीं हैं भारत में ट्रेंड, बिंज-वॉच के लिए परफेक्ट
कब रिलीज होगा तीसरा सीजन?
वेडनेसडे के दूसरे सीजन का दूसरा पार्ट नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुका है। 2022 में रिलीज हुई इस सीरीज के दूसरे पार्ट को आने में करीब 3 साल लग गए। वहीं तीसरे सीजन को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई है। व्हाट्स ऑन नेटफ्लिक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार वेडनेसडे का तीसरा सीजन 2027 में रिलीज किया जाएगा। ये सीजन भी बाकी दो सीजन्स की तरह नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज किया जाएगा। हालांकि नेटफ्लिक्स ने इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की है।
पहला सीजन कब हुआ था रिलीज?
वेडनेसडे के तीसरे सीजन की शूटिंग भी अभी तक शुरू नहीं हुई है। मेकर्स अभी इस पर काम कर रहे हैं। इसका पहला सीजन साल 2022 में रिलीज हुआ था। पहले सीजन ने भी ओटीटी पर धमाका मचा दिया था। ऑडियंस को ये इतना पसंद आया था कि ये उस साल की फेवरेट सीरीज में से एक बन गई थी। इस सीरीज की एडम्स फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है जो काफी हिट भी हुई थी।
सीरीज में कौन-कौन?
सीरीज की लीड एक्ट्रेस जेना ओर्टेगा ने ही वेडनेसडे एडम्स का किरदार निभाया है। इसमें वो बाकी लड़कियों से एकदम अलग होती हैं। ऑडियंस को जेना ओर्टेगा का किरदार इतना पसंद आया कि सोशल मीडिया पर इसके चर्चे जोरों-शोरों से होने लगे। जेना के साथ-साथ सीरीज में एम्मा मायर्स, ग्वेन्डोलिन क्रिस्टी, रिकी लिंडहोम, जेमी मैकशेन, हंटर डूहान, पर्सी हाइन्स व्हाइट और जॉर्जी फार्मर मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: Netflix के Top 10 में शामिल आज कौन-सी मूवीज? 6 देसी और 4 हैं विदेशी