नेहा कक्कड़ ने कई दिनों से चल रही कंट्रोवर्सी के बाद आज आखिरकार चुप्पी तोड़ ही दी है। सिंगर ने मेलबर्न कॉन्सर्ट में 3 घंटे लेट पहुंचने का कारण सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर रिवील कर दिया है। नेहा कक्कड़ ने बताया है कि आयोजक उनके और दूसरों के भी पैसे भी लेकर भाग गए। उन्हें और उनके बैंड को खाना, होटल और पानी तक नहीं मिला। नेहा के पति यानी सिंगर रोहन प्रीत सिंह ने इस दौरान सभी के लिए इंतजाम किया।
नेहा ने रिवील किया सच
इतना सब होने के बाद भी नेहा ने बिना आराम किए स्टेज पर परफॉर्म किया। दरअसल, फैंस उनका इंतजार कई घंटों से कर रहे थे, ऐसे में उन्होंने ये शो फ्री में किया। साउंड वेंडर को पैसे नहीं दिए गए थे, जिसकी वजह से उसने काम करने से मना कर दिया। जब साउंड चेक शुरू हुआ, तो नेहा वेन्यू तक पहुंच नहीं पाईं। वो ये तक नहीं जानती थीं कि कॉन्सर्ट हो भी रहा है या नहीं? आयोजकों ने उनके मैनेजर के फोन उठाना बंद कर दिया था।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
नेहा को लेकर बदला ट्रोलर्स का नजरिया
अब नेहा ने जब सच बताया है तो सोशल मीडिया पर अचानक से लोगों का रवैया बदला हुआ नजर आ रहा है। कल तक जो लोग नेहा को जमकर ट्रोल कर रहे थे, आज वो ही उनके सपोर्ट में खड़े हैं। इंटरनेट पर नेहा की ट्रोलिंग बंद हो गई है और उन्हें फैंस का खुलकर सपोर्ट मिल रहा है। नेहा की बहन सोनू कक्कड़ ने भी उनके पोस्ट पर सपोर्ट दिखाया है। वहीं, रोहनप्रीत ने लिखा है, ‘हम सब तुमसे प्यार करते हैं और तुम पर बहुत प्राउड हैं। तुम इंस्पिरेशन हो।’

Neha Kakkar
यह भी पढ़ें: ओटीटी पर मचेगी ‘भसड़’, शाहिद कपूर की ‘देवा’ कब और किस प्लेफॉर्म पर होगी रिलीज?
क्या बोले फैंस?
एक फैन ने लिखा है, ‘आप पर गर्व है। इन सभी कठिन चुनौतियों के बावजूद आपने लचीलापन दिखाया। आप वास्तव में दिलों की रानी हैं। आपको हमेशा प्यार।’ एक ने लिखा, ‘खुशी है कि आपने बोला… और उन सभी मीडिया पर शर्म आती है, जो कलाकार या उनके प्रबंधन तक पहुंचे बिना गलत सूचना फैलाते हैं।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘पूरी कहानी जानने से पहले लोग हमेशा निर्णय लेने में जल्दबाजी करते हैं। दुखद दुनिया जिसमें हम रहते हैं। ये तथ्य कि आपने ये सब सहा, लेकिन फिर भी इतने प्यार से प्रदर्शन किया, ये सब कुछ बताता है कि आप किस तरह के व्यक्ति हैं।अपने फैंस को पहले स्थान पर रखने के लिए आपको सलाम…।’