Arshad Nadeem Biopic: पेरिस ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम इस वक्त हर तरफ छाए हुए हैं। भले ही उन्होंने इस प्रतियोगिता में भारत के नीरज चोपड़ा को कड़ी टक्कर देकर हरा दिया हो लेकिन दोनों की दोस्ती जगजाहिर है। यही वजह है कि जब पूर्व गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा से पूछा गया कि अगर गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम पर बायोपिक बनती है तो वो किस बॉलीवुड सुपरस्टार को इसमें देखना चाहेंगे तो उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया। मेडल समारोह के बाद नीरज चोपड़ा का एक इंटरव्यू वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने यह जवाब दिया था।
अरशद नदीम पर बायोपिक बनने की चर्चा
जियो सिनेमा की आधिकारिक वेबसाइट पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें पेरिस ओलंपिक के मेडल समारोह में रजत पदक जीतने के बाद मेजबान प्रसारक एक एंकर ने नीरज चोपड़ा से पूछा कि ‘अगर गोल्ड मेडलिस्ट पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम पर बायोपिक बनती है, तो आप किस एक्टर को यह भूमिका निभाते हुए देखना चाहते हैं?’ इस सवाल के जवाब में एथलीट ने जो नाम लिया उसने उन कयासों पर पानी फेर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि शाहरुख खान या रणबीर कपूर अरशद नदीम की बायोपिक में दिखाई दे सकते हैं।
First of all, I thank Allah Almighty for this huge success, with the prayers of my parents, prayers of the entire nation and especially the tireless effort of my coach Mr. Salman Iqbal Butt and the support of Dr. Ali Sher Bajwa, I have achieved this massive milestone.
Thank you… pic.twitter.com/zpMvRMLGHA— Arshad Nadeem (@ArshadOlympian1) August 9, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: मुझे पछतावा नहीं, लोग मुझसे डरते हैं… Kangana Ranaut ने दिया बड़ा बयान, राजनीति पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?
नीरज ने इस सुपरस्टार का लिया नाम
नीरज चोपड़ ने कहा, ‘अगर बायोपिक बनती है तो आपको उस हीरो की तलाश करनी चाहिए जिसकी लंबाई अच्छी हो। अरशद नदीम का कद लंबा है।’ इसके बाद एथलीट ने अमिताभ बच्चन का नाम लिया। साथ ही कहा कि बायोपिक में जवान अमिताभ बच्चन इस किरदार के लिए हो सकते थे। बता दें कि इससे पहले जब अरशद नदीम से पूछा गया था कि अगर नीरज चोपड़ा पर बायोपिक बनी तो वो किस एक्टर को देखना चाहेंगे। इस पर गोल्ड मेडलिस्ट ने शाहरुख खान का नाम लिया था।
King Khan 🤝 Neeraj Chopra!
Which Bollywood actor would you cast as Neeraj Chopra in his biopic?
Catch the closing ceremony of the Olympics tonight from 12:30 AM onwards, LIVE on #Sports18, and stream it FREE on #JioCinema 👈#OlympicsOnJioCinema #Javelin #Cheer4Bharat pic.twitter.com/RZ6ZD0K9so
— JioCinema (@JioCinema) August 11, 2024
नीरज चोपड़ा ने मानी थी अपनी हार
गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के भाला फेंक खिलाड़ी को इस बार रजत पदक से संतोष करना पड़ा है। वो पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लेने से चूक गए थे। हालांकि उन्होंने 89.45 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के रजत पदक हासिल किया है। वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया। एक वर्चुअल प्रेस ब्रीफिंग में नीरज चोपड़ा ने बताया था कि ओलंपिक के लिए वो मानसिक रूप से तैयार थे लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर थे।