Neena Gupta: हाल ही में मेट गाला 2023 ऑर्गेनाइज किया गया। इस इवेंट में बॉलीवुड इंडस्ट्री से प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट को इन्वाइट किया गया। उनकी एंट्री ने देश और दुनिया में खूब सुर्खियां बटोरीं। हर तरफ बस उन्ही की चर्चा हो रही है। अब एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने भी एक्ट्रेस के मेट गाला में इन्वाइट किए जाने पर अपनी बात रखी है। नीना गुप्ता ने मेट गाला जैसे इंटरनेशनल लेवल पर बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा है कि इन तीनों को देखकर उन्हें जलन महसूस हो रही है।
ग्लोबल एक्सपोजर पर की बात (Neena Gupta)
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान नीना गुप्ता से जब पूछा गया तो उन्होंने यंग एक्ट्रेस की इन इंटरनेशनल इवेंट्स में एट्री पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा, ‘प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण को जिस प्रकार का ग्लोबल एक्सपोजर मिल रहा है, काश हमें भी अपने जमाने में मिला होता।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
मुझे जलन होती है-नीना गुप्ता
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जलन होती है, जब वह इन एक्ट्रेस को ऐसे कार्यक्रमों में देखती हैं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अफसोस जताते हुए कहा कि “काश हमें भी इसी प्रकार का एक्सपोजर मिलता। मैं इसे हर मिनट के साथ सोचती हूं। मैं उनको देखकर जलन महसूस करती हूं अगर मैं उनके जैसी जवान एक्ट्रेस होती, तो मैं बहुत कुछ अचिव कर पाती। मैं यह भी जानती हूं कि आपको सब कुछ नहीं मिलता, मुझे जो कुछ भी मिला है, मैं उसके लिए आभारी हूं लेकिन जब मैं उन्हें लंबे-लंबे गाउन पहने हुए रेड कारपेट पर वॉक करते देखती हूं तो मुझे जलन होती है।”
इतना ही नहीं नीना गुप्ता आगे कहती हैं कि नीना गुप्ता ने यह भी कहा कि अगर उन्हें कभी किसी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया तो वह अपनी बेटी मसाबा गुप्ता द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहनकर वॉक करेंगी।