TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Naga Chaitanya और Sobhita Dhulipala की गेस्ट लिस्ट और वेडिंग वेन्यू रिवील

Naga Chaitanya Wedding: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की शादी कब और कहां होगी अब इसे लेकर खास डिटेल्स सामने आ गई हैं। साथ ही इनकी शादी का इनविटेशन किस किसको मिलेगा वो भी रिवील हो गया है।

Naga Chaitanya Wedding
Naga Chaitanya Wedding: नागा चैतन्य जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल ही में कपल की वेडिंग डेट लीक हुई थी। सगाई के बाद अब 4 दिसंबर को इनकी शादी की रिपोर्ट्स सामने आई हैं। इतना ही नहीं इन दोनों को इस पवित्र रिश्ते में बंधते देखने का किस-किसको मौका मिलेगा अब वो नाम भी सामने आ गए हैं। नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला के वेडिंग वेन्यू से लेकर इनकी गेस्ट लिस्ट तक की डिटेल्स सामने आ गई हैं।

कहां होगी शादी?

कहा जा रहा है कि ये दोनों कोई डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं करने वाले। पहले ऐसी खबरें थीं कि ये दोनों एक ग्रैंड और रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे। राजस्थान के एक पैलेस में तेलुगु हिंदू रीति-रिवाज से इनकी शादी की तैयारियों की जानकारी सामने आ रही थी। लेकिन अब कहा जा रहा है कि नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni) की इच्छा के मुताबिक ये शादी हैदराबाद में होगी। शादी एकदम ट्रेडिशनल अंदाज में होने वाली है।

वेडिंग वेन्यू हुआ रिवील

वेडिंग वेन्यू को लेकर भी खास खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागार्जुन की पारिवारिक प्रॉपर्टी, 'अन्नपूर्णा स्टूडियो' में शादी कि रस्में निभाई जाएंगी। उनका वेडिंग वेन्यू जल्द ही एक विशेष रूप से तैयार किया जाएगा। कहा जा रहा है कि हैदराबाद में होने वाली शादी में तमाम स्टार्स मेहमान बनकर पहुंचेंगे। हल्दी, मेहंदी, संगीत, बैचलर पार्टी और रिसेप्शन तक का जश्न देखने को मिलेगा। यह भी पढ़ें: Arjun Kapoor से ब्रेकअप के बाद कैसी चल रही Malaika Arora की जिंदगी? कपड़ों से मिला हिंट

मेहमानों की लिस्ट में किस-किसका नाम?

वहीं, अगर गेस्ट लिस्ट की बात करें तो शादी में टॉलीवुड से नंदामुरी, दग्गुबाती और कोनिडेला परिवार शामिल हो सकते हैं। दग्गुबाती फैमिली में सुरेश बाबू, वेंकटेश और राणा- नागा चैतन्य की शादी में आएंगे। इसके अलावा, नागा चैतन्य और शोभिता के को-स्टार्स, दोस्त और टॉलीवुड के बाकी जाने-माने चेहरे, राजनीतिक नेता, मुख्यमंत्री, विधायक और सांसद के भी वेडिंग फंक्शन में शामिल होने की उम्मीदें हैं।


Topics:

---विज्ञापन---