Munawar Faruqui: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी बीते कुछ समय से चर्चा में बने हुए हैं। मुनव्वर फारूकी का शो ‘द सोसाइटी’ स्ट्रीम हो रहा है और दर्शकों को पसंद आ रहा है। बीते दिन मुनव्वर ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने दिल्ली शो को कैंसिल करने की बात कही थी। वहीं, अब मुनव्वर ने लोगों से दुआ करने को कहा है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
मुनव्वर फारूकी ने शेयर किया पोस्ट
बिग बॉस 17 के मुनव्वर फारूकी ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में मुनव्वर फारूकी ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो मायूस से नजर आ रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए मुनव्वर ने इसके कैप्शन में लिखा है कि दोस्तों प्रे करना और इसके साथ हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की है। इसके अलावा इसी पोस्ट में मुनव्वर ने लिखा है कि नजर।
लाइव शो किया कैंसिल
गौरतलब है कि बीते दिन मुनव्वर फारूकी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी। इस पोस्ट में मुनव्वर ने लिखा था कि कल 26 जुलाई को होने वाला मेरा लाइव शो, मेरी खराब तबीयत की वजह से पोस्टपोन किया गया है। हम तहे दिल से माफी मांगते हैं और साथ ही आपके सपोर्ट और धैर्य की सराहना करते हैं। आपको BookMyShow से अपडेट मिलते रहेंगे, लव, मुनव्वर।
फैंस कर रहे दुआ
मुनव्वर फारूकी को क्या हुआ है? अभी इसके बारे में तो कॉमेडियन ने कुछ नहीं बताया है, लेकिन उनकी तबीयत खराब है। साथ ही मुनव्वर का कहना है कि उन्हें नजर लगी है क्योंकि अपने हालिया पोस्ट में उन्होंने नजर की बात कही है। मुनव्वर के फैंस भी टेंशन में हैं और कॉमेडियन के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि कॉमेडियन की हेल्थ पर अब क्या नया अपडेट आता है?
‘द सोसाइटी’
इसके अलावा अगर उनके शो ‘द सोसाइटी’ की बात करें तो मुनव्वर का शो जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा रहा है। इस शो के पहले चार एपिसोड एक साथ आए थे, जो 21 जुलाई को रिलीज किए गए थे। शो के पहले एपिसोड में 25 कंटेस्टेंट्स देखने को मिले थे, लेकिन धीरे-धीरे वो शो से बाहर जा रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि शो का विनर कौन होगा?
यह भी पढ़ें- Elvish Yadav ने सरेआम फैन पर किया गुस्सा, Bigg Boss OTT 2 के विनर का वीडियो वायरल