Munawar Faruqui: स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अब एक्टिंग के बाद शो होस्ट करने के लिए भी तैयार हैं। जल्द ही मुनव्वर फारूकी का शो ‘पति पत्नी और पंगा’ शुरू होने वाला है। इस शो की जिम्मेदारी अब मुनव्वर फारूकी के कंधों पर है। शो शुरू होने से पहले अब मुनव्वर फारूकी ने मीडिया से खास बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने सलमान खान और कंगना रनौत से जुड़े एक दिलचस्प सवाल का भी जवाब दिया। मुनव्वर फारूकी इन दोनों के साथ ही काम कर चुके हैं, ऐसे में वो इन्हें अच्छे से जानते हैं।
मुनव्वर फारूकी ने कंगना और सलमान से क्या सीखा?
दरअसल, मुनव्वर फारूकी एक्ट्रेस कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉकअप’ में कंटेस्टेंट थे। मुनव्वर फारूकी ने कंगना रनौत के इस शो की ट्रॉफी भी हासिल की थी। इसके अलावा मुनव्वर फारूकी ने सलमान खान के साथ ‘बिग बॉस’ में भी काम किया है। वो ‘बिग बॉस 17’ के विनर रहे हैं। ऐसे में अब मुनव्वर फारूकी से सवाल किया गया कि उन्होंने 2 बड़े शोज किए हैं, जिनके होस्ट भी बड़े थे- एक सलमान खान और दूसरी कंगना रनौत। तो उन्होंने दोनों से क्या सीखा और वो किससे इंस्पायर हुए हैं?
कंगना की तारीफ में क्या बोले मुनव्वर फारूकी?
इस सवाल का जवाब देते हुए मुनव्वर फारूकी ने इन दोनों की ना सिर्फ तारीफें की, बल्कि इनके बीच का एक बड़ा अंतर भी बता दिया। मुनव्वर फारूकी ने कहा, ‘कहते हैं ना आप हर जगह जाओ, जहां से आपको जितनी भी चीजें सुनने को मिलती हैं, अच्छी-अच्छी चीजें उठा लो। जो आपको लगता है आप नहीं कर पाओगे, जो आपको लगता है आपके लिए ठीक नहीं है, वो मत उठाओ। कंगना से मैं सीखता था कि वो कभी सेट पर लेट नहीं आईं। तो पता चलता है कि काम ऐसे भी हो सकता है कि आप कहीं भी लेट मत जाओ।’ मुनव्वर फारूकी ने आगे कहा कि उन्होंने सलमान खान से देर से आना सीखा है।
यह भी पढ़ें: Urfi Javed की कैसी हो गई हालत? पहचानना मुश्किल; हाल में ही बनीं The Traitor की विनर
सलमान खान होते हैं सेट पर लेट
मुनव्वर फारूकी ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘सलमान भाई से लेट आना सीखा है, तो कहीं- कहीं लेट जाता हूं।’ हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि उन्होंने सलमान से काइंड होना सीखा है, उनके जितना काइंड कोई हो ही नहीं सकता।’ यानी मुनव्वर फारूकी ने अब सबके सामने रिवील कर दिया है कि कंगना हमेशा समय पर सेट पर पहुंचती हैं, जबकि सलमान लेट आने के लिए मशहूर हैं। दोनों के बीच यही अंतर है, जो अब मुनव्वर फारूकी ने बताया है।