Munawar Faruqui: मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी हर मुद्दे पर कुछ ऐसी टिप्पणी कर देते हैं कि फैंस का ध्यान उन्हीं पर चला जाता है। समय रैना (Samay Raina)का सपोर्ट करना हो या फिर ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) वाले विवाद में रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) को ताना मारना हो मुनव्वर फारूकी कभी पीछे नहीं हटते। ऐसे में अब मुनव्वर फारूकी ने बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को लेकर भी एक बयान दे दिया है।
मुनव्वर फारूकी ने शाहिद को लेकर क्या की भविष्यवाणी?
मुनव्वर फारूकी ने अब शाहिद को लेकर एक भविष्यवाणी की है। ये प्रेडिक्शन कुछ ऐसी है कि फैंस भी इस पर खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पा रहे। मुनव्वर फारूकी का ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कॉमेडियन ने बातों-बातों में शाहिद कपूर की पब्लिक्ली टांग खींच दी है। उन्होंने अब कुछ ऐसा लिखा है जिसका कनेक्शन फैंस ने शहीद कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर (Kareena Kapoor) से जोड़ा है। चलिए जानते हैं कि मुनव्वर फारूकी ने क्या लिखा है?
क्या करीना की वजह से होगा शाहिद के घर पर झगड़ा?
मुनव्वर फारूकी ने अपन X हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘शाहिद कपूर के घर पर आज झगड़ा होने वाला है…।’ अब मुनव्वर फारूकी ने ऐसा क्यों कहा है ये तो सब समझ ही गए होंगे। जो लोग नहीं समझे, उन्हें बता दें, शाहिद और करीना को IIFA अवॉर्ड्स के दौरान एक-दूसरे से बात करते और हग करते हुए देखा गया है। सोशल मीडिया पर शाहिद और करीना के वीडियो वायरल हो रहे हैं और ये दोनों इस वक्त इंटरनेट पर हॉट टॉपिक बने हुए हैं।
Shahid kapoor ke ghar pe aaj
Jagdaa hone wala hai…---विज्ञापन---😅
— munawar faruqui (@munawar0018) March 8, 2025
यह भी पढ़ें: Dipika Kakar ने मिसकैरेज पर तोड़ी चुप्पी, पहली शादी से बेटी को छोड़ने के आरोपों पर किया खुलासा
मुनव्वर ने शाहिद को किया ट्रोल
अब एक्स कपल को वापस दोस्त बनते देख कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने चुटकी ली है। उनका ट्वीट वायरल हो रहा है। लोग भी इस पर रिएक्ट करते हुए अपनी- अपनी भावनाएं बता रहे हैं। कुछ लोगों का तो मजाक-मजाक में ये भी कहना है कि मीरा कपूर अब शाहिद की अच्छे से सुताई करेंगी। तो कोई बोल रहा है शाहिद को सोफे पर ही सोना पड़ेगा। वहीं, कुछ लोगों ने मुनव्वर का ही मजाक बना दिया है कि यहां उनका एक्सपीरियंस बोल रहा है।