बिग बॉस 17′ के विनर और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। इन दिनों उनका शो ‘हफ्ता वसूली’ जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। आज ईद के खास मौके पर मुनव्वर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है, जो उनके फैंस का ध्यान खींच रहा है। इस इमोशनल पोस्ट में मुनव्वर फारूकी ने क्या लिखा है, आइए जानते हैं…
मुनव्वर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
मुनव्वर फारूकी ने ईद के मौके पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने पेरेंट्स को याद करते हुए बचपन की अच्छी पुरानी यादों को फिर से जीने की इच्छा जाहिर की है। कॉमेडियन ने पोस्ट में लिखा, ‘मुझे फिर से वो बचपन वाली ईद मनाना है।’
स्टैंड-अप कॉमेडियन ने आगे लिखा, ‘जीजाक सही, बाप को गले लगाना है। भाई के साथ, नए कपड़े लेने जाना है। वो बार बार पैसों को गिनना है। वो मां के हाथों को चूमना है। फिर से दोस्तों के साथ मेले में जाना है। वो सेवैंया 3 दिन तक खाना है। मुझे फिर से वो बचपन वाली ईद मनाना है।’
यह भी पढ़ें: मैंने बहुत कुछ खोया..’ काम नहीं मिलने पर एक्ट्रेस का छलका दर्द, सुशांत सिंह राजपूत हैं वजह
मेरठ पुलिस के फैसले पर दिया था रिएक्शन
बता दें कि इससे पहले मुनव्वर फारूकी ने मेरठ पुलिस के उस फैसले के खिलाफ अपना रिएक्शन दिया था जिसमें सड़क पर नमाज पढ़ने वालों पर जुर्माना लगाने की बात कही गई थी। इस फैसले पर रिएक्शन देते हुए मुनव्वर ने कहा था कि ’30 मिनट की नमाज के लिए ये? क्या अब कोई भी फेस्टिवल भारत की सड़कों पर नहीं होगा?’
उमराह करने गए थे मुनव्वर
बता दें कि मुनव्वर फारूकी कुछ दिन पहले ही उमराह करने के लिए मक्का गए थे। इस दौरान उनकी वाइफ महजबीन कोटवाला भी उनके साथ थीं। उमराह की तस्वीरें मुनव्वर ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की थीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया था, ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह मक्का.. अल्लाह सभी को यहां बुलाएं। आप सबके लिए मैंने दुआ की है। आप मुझे अपनी दुआ में याद रखना।’