---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मैं तुम्हें चांद के अंधेरे हिस्से में…’, Mukul Dev का क्या था आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट? सदमे में फैंस

Mukul Dev Passed Away: एक्टर मुकुल देव ने 54 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से हर कोई दंग रह गया है। इस बीच मुकुल देव का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट ध्यान खींच रहा है।  

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 24, 2025 13:04
Mukul Dev Passed Away
मुकुल देव का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल।

Mukul Dev Passed Away: अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार’ और सलमान खान की ‘जय हो’ समेत कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके जाने-माने एक्टर मुकुल देव का अचानक निधन हो गया है। 54 साल की उम्र में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। इस दुखद खबर से फिल्म और टीवी स्टार्स समेत हर कोई शॉक्ड रह गया है। एक्टर के निधन की पुष्टि एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल और विंदू दारा सिंह ने की है। बताया गया कि मुकुल देव पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें ICU में भर्ती कराया गया था। वह पिछले कुछ वक्त से इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव नहीं थे। आइए जानते हैं कि उनकी आखिरी पोस्ट क्या थी?

ये था मुकुल देव का आखिरी पोस्ट

मुकुल देव पिछले कुछ वक्त से इंस्टाग्राम पर एक्टिव नहीं थे। आखिरी बार उनका पोस्ट 26 फरवरी को आया था। इस पोस्ट में मुकुल देव ने ऐरोप्लेन व्यू शेयर किया था, जिसमें उन्होंने हवाई जहाज का इनसाइड व्यू और बादलों की गहराई को दर्शाया था। वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन दिया था, ‘और अगर तुम्हारा सिर भी अंधकारमय पूर्वाभास से फट गया… तो मैं तुम्हें चांद के अंधेरे हिस्से में देखूंगा। #क्रॉसकंट्री’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मशहूर TV एक्टर का निधन, कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे Mukul Dev

पायलेट थे मुकुल देव

मुकुल देव के इंस्टाग्राम पर 17 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनकी अधिकतर पोस्ट फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर की गई हैं, जिसमें वह नजर आए थे। इसके अलावा उनकी दूसरी आखिरी पोस्ट एक हेलीकॉप्टर की है। जाहिर है कि मुकुल देव टीवी पर आने से पहले एक पायलट थे। हालांकि उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी थी। साल 1996 में मुकुल देव ने टीवी शो ‘मुमकिन’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद वह कई टीवी शो और फिल्मों मेंन नजर आए। मुकुल देव फियर फैक्टर सीजन 1 को भी होस्ट कर चुके थे।

फैंस दे रहे श्रद्धांजलि

उधर, मुकुल देव के निधन की खबर आते ही फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनकी आखिरी इंस्टा पोस्ट पर दुख जताते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘शांति से आराम करें।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘महान आत्मा को शांति मिले।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘RIP सर 90 के दशक के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक।’ वही कुछ लोग RIP लिखते हुए मुकुल देव को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

First published on: May 24, 2025 01:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें