MTV Splitsvilla 14 Winner Name out: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सनी लियोनी के टीवी शो ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 14’ इन दिनों बहुत सुर्खियों में बना हुआ है।
हाल ही में शो का एक गाना भी सामने आया था, जिसमें सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने म्यूजिक एल्बम ‘विला वाला प्यार’ पर शो के कंटेस्टेंट्स के साथ डांस किया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ। लेकिन अब शो से ऐसी बातें सामने आ रही हैं, जिससे सब हैरान हैं।
उर्फी जावेद नहीं जीत पाई शो
जब उर्फी जावेद ने शो में धमाकेदार एंट्री की तो शो में धमाल मच गया और सब कयास लगाने लगे की अब शो उर्फी ही जीतेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। शो में जितना तेजी से उर्फी की एंट्री हुई थी, उतनी ही तेजी से वो शो के बाहर भी निकल गई है। साथ ही अब शो के लेकर एक और नया अपडेट आया है, जिसमें शो का अपना विनर मिल चुका है।
और पढ़िए –Sidharth-Kiara New House: जन्नत से कम नहीं है सिद्धार्थ-कियारा का नया आशियाना, आपने देखा क्या?
‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 14’ को मिला विनर
टेलीविजन का रियलिटी शो ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 14’ में उर्फी जावेद की एंट्री ने सबको चौंकाया और सभी को लगा की अब तो शो उर्फी ही जीतेगी। साथ ही उर्फी जावेद और कशिश ठाकुर को लेकर भी कई खबरें सामने आई, लेकिन अब शो के विनर का नाम सामने आने के बाद यह एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।
https://www.instagram.com/p/CoSRvjXt_iU/?utm_source=ig_embed&ig_rid=26b3d955-b0a7-4a0e-b469-2be00167bdb0
और पढ़िए –Sidharth-Kiara Wedding: सोशल मीडिया पर छाए सिड-कियारा, कपल को शादी की फोटोज पर मिले इतने लाइक्स
इस जोड़ी ने जीती ट्रॉफी
बता दें कि इस बार शो की ट्रॉफी हमीद बार्कजी और साउंडूस मौफकीर ने अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही दोनों को 10 लाख रूपये भी मिले हैं। बतातें चलें कि शो में इन दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया है। साथ ही इस शो के होस्ट सनी लियोनी और अर्जुन बिजलानी रहे थे।
जीत के बाद हमीद बार्कजी ने किया बड़ा खुलासा
इसके साथ ही शो को जीतने के बाद हमीद बार्कजी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि ‘हम दोनों एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे है, हम अच्छे दोस्त है और अपनी दोस्ती को शो के बाद भी ऐसे ही रखना चाहते है।’
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें