---विज्ञापन---

Roadies XX में आई भूतों से बात करने वाली लड़की, सुनकर गैंग लीडर के छूटे पसीने

Roadies XX Shambhavi: एमटीवी रोडीज में बीते दिन एक ऐसी कंटेस्टेंट आई जिसने अपने कारनामों से गैंग लीडर को चौंका दिया। उन्होंने बताया कि वो भूतों से बात करती हैं...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 26, 2025 11:31
Share :
Roadies XX Shambhavi
Roadies XX Shambhavi

Roadies XX Shambhavi: बिग बॉस 18 के खत्म होने के बाद अब एक नहीं बल्कि दो रियलिटी शो ने दस्तक दे दी है। एक तो ‘रोडीज XX डबल क्रॉस’ (Roadies XX ) और दूसरा लाफ्टर शेफ्स सीजन 2। रोडीज के बीते दिन आने वाले एपिसोड में एक लड़की आई जो जयपुर की रहने वाली थीं। उन्होंने अपने हुनर के बारे में बताया तो गैंग लीडर के पसीने छूट गए। जी हां, उन्होंने अपने बारे में बताया ही कुछ ऐसा आइए आप भी जान लें कि जयपुर की शांभवी ने ऐसा क्या बोल दिया…

भूतों से बात करती हैं शांभवी

शांभवी ने रोडीज डबल क्रॉस में अपने बारे में बताया कि- मेरा नाम शांभवी है और मैंने अभी हाल ही में MTV के और रियलिटी शो एमटीवी डार्क स्क्रोल (MTV Dark Scroll) में भी काम किया था। इसमें मैं पैरानॉर्मल एंटजे (Paranormal Entities) से बात करते आई हूं। इस बात को सुन सभी गैंग लीडर जैसे एल्विश यादव, प्रिंस नरूला, नेहा धूपिया और रिया चक्रवर्ती के मुंह खुले रह गए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan की हालत देख निकल पड़ेंगे आंसू, एक्ट्रेस ने शेयर किए फोटो-वीडियो

---विज्ञापन---

शो के दौरान दिखाई डरा देने वाली एक झलक

शांभवी ने शो के दौरान डार्क स्क्रोल की एक झलक दिखाई जिसमें वो कुछ अजीब सी चीज करती नजर आईं जिसमें वो भूतों को बुलाती हैं। अचानक से कुछ ऐसा होता है कि वहां मौजूद सभी लोग चीख पड़ते हैं। शांभवी के इस कारनामे को देख रोडीज के गैंग लीडर और होस्ट के तो पसीने ही छूट गए। शांभवी ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है कि उन्हें किसी से डर लगेगा।

लड़कों वाले शौक रखती हैं शांभवी

शांभवी ने बताया कि वो एक मॉडल भी हैं और इसके अलावा लड़कों वाले शो भी रखती हैं। उन्हें बाइक चलाने का शौक है और ट्रैक्टर चलाना भी जानती हैं। ऑडिशन के दौरान शांभवी ने बैंड बाजा बारात फिल्म के गाने पर डांस भी किया। लेकिन अफसोस की बात की वो गैंग लीडर और रणविजय को इंप्रेस नहीं कर पाईं और घर को वापस चली गईं। लेकिन अनुष्का जो दूसरी कंटेस्टेंट आई थी उनका सिलेक्शन हो गया।

यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2: आग की चपेट में आने से बचीं अंकिता लोखंडे, हो सकता था हादसा

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 26, 2025 11:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें