---विज्ञापन---

Roadies XX में टूटा 19 सीजन का रिकॉर्ड, 57 साल की Ashu की फिटनेस से गैंग लीडर्स भी हैरान!

MTV Roadies XX: एमटीवी रोडीज में सिलेक्ट होने वालीं आशू ने रोडीज में इतिहास रच दिया है। 57 साल की उम्र में उन्होंने रोडीज में हिस्सा लिया। उनकी फिटनेस और स्ट्रेंथ ने गैंग लीडर्स को भी हैरान कर दिया।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Feb 3, 2025 11:43
Share :
mtv roadies double xx cross break records 57 years old ashu participate show
MTV Roadies XX. File Photo

MTV Roadies XX: एमटीवी रोडीज पिछले कई साल से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है। इस सीजन में पहली बार देखने को मिला है, जब 57 साल की उम्र में एक महिला को रोडी बनने का मौका मिला है। रोडीज डबल क्रॉस के लेटेस्ट एपिसोड में उत्तराखंड के देहरादून की रहने वालीं आशू (Ashu) पहुंची जिन्हें देखकर गैंग लीडर्स रणविजय सिंह, नेहा धूपिया, रिया चक्रवर्ती, प्रिंस नरूला और एल्विश यादव भी हैरान रह गए। आशू ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं और वह 5 साल के बच्चे की नानी भी हैं, जो उन्हें पहलवान नानी कहकर बुलाता है।

उम्र को मात देकर पहुंची रोडीज में

आशू से जब रणविजय सिंह ने पूछा कि क्या वह हमेशा से फिटनेस में एक्टिव थीं?  इस पर उन्होंने कहा कि 44 साल की उम्र से उन्होंने असली जिंदगी जीने की शुरुआत की। हाउस वाइफ और मां बन घर में रहना उनका फैसला था लेकिन उन्हें एक बात का पछतावा हमेशा से था। आशू ने बताया कि उन्होंने साल 1989 में बीटेक किया था। उस वक्त उनके बहुत सपने थे लेकिन बच्चों को पालने की जिम्मेदारी भी थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Roadies XX: असम की जिमी कौन? जिनकी इमोशनल जर्नी से Rannvijay की आंखें हुईं नम

आशू ने बताया कि जब वह 44 साल की थीं और उनकी बड़ी बेटी ने बीटेक के लिए फॉर्म भरा था। यहीं से उनकी दिलचस्पी भी पढ़ाई में शुरू हुई। उन्होंने बेटी के साथ अपनी पढ़ाई शुरू की और IIT में पीएचडी कंप्लीट किया। जब उनसे पूछा गया कि रोडीज में आने के लिए उन्होंने कैसे सोचा? इस पर आशू ने कहा कि उन्हें शुरुआत से इस शो में आने की दिलचस्पी थी।

---विज्ञापन---

कैसे शुरू हुई फिटनेस जर्नी ?

आशू ने बताया कि 44 साल में उन्हें काफी हेल्थ इश्यू हो रहे थे। उस वक्त डॉक्टर ने उन्हें डेली रूटीन बदलने की सलाह दी। यहीं से उन्होंने फिटनेस को सीरियसली लिया। ऑनलाइन वर्कआउट सेशन ज्वाइन किया। उन्होंने 10 किलोमीटर मैराथन भी जीता है। आशू ने बताया कि वह IITIAN होने के साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं।

आशू की जर्नी को सुनने के बाद गैंग लीडर्स भी काफी खुश हुए। रणविजय सिंह ने कहा कि रोडीज के इतिहास में पहली बार देखने को मिला है, जब 57 साल की उम्र में कोई महिला रोडीज में जाने वाली है। इस दौरान आशू ने अपनी फिटनेस से सभी गैंग लीडर्स को इम्प्रेस किया। उनकी फिटनेस को देखकर नेहा धूपिया और रिया चक्रवर्ती भी हैरान रह गईं। इसके बाद उन्हें रोडी में शामिल होने का मौका मिला।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 03, 2025 11:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें