Birthday Special: फिल्म इंडस्ट्री में कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे से अपना बॉलीवुड डेब्यू शुरू किया। शाहरुख खान से लेकर विद्या बालन तक ये सेलेब्स कभी छोटे पर्दे पर दिखाई देते थे, लेकिन आज फिल्म इंडस्ट्री में इनके नाम का डंका बजता है। इस लिस्ट में टीवी की ‘बुलबुल’ का नाम भी जुड़ चुका है। जी हां, हम बात कर रहे हैं टीवी शो कुंडली भाग्य में बुलबुल अरोड़ा का किरदार निभाकर पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का जो 1 अगस्त को अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रही हैं। कभी छोटे पर्दे से शुरुआत कर चुकीं मृणाल आज बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री तक अपना नाम कमा चुकी हैं। उनकी हर फिल्मों का फैंस भी बेसब्री से इंतजार करते हैं। हालांकि ये सफलता उनके लिए आसान नहीं रही।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मृणाल ठाकुर ने अपने करियर में कई रिजेक्शन झेले। उन्हें बॉडी शेमिंग तक झेलना पड़ा था और इस बात का खुलासा खुद मृणाल ने एक इंटरव्यू में किया था। एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने सुसाइड करने के बारे में सोचना शुरू कर दिया था। आज उनकी कड़ी मेहनत उन्हें कहां तक ले आई है, इसका गवाह उनकी सुपरहिट फिल्में हैं, जिन्होंने मृणाल को फिल्म इंडस्ट्री का स्टार बना दिया। आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें…
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT3: फिनाले से पहले लीक हुआ विनर का नाम, फर्स्ट और सेकंड रनर-अप के नाम भी आउट
जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं मृणाल
मृणाल ठाकुर महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने मुंबई के किशनचंद चेल्लाराम कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है। एक समय था जब मृणाल जर्नलिस्ट बनने के सपने देखती थीं लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। दरअसल, मृणाल की किस्मत उन्हें एक्टिंग की दुनिया में ले आई। हालांकि यहां का सफर उनके लिए आसान नहीं रहा। साल 2012 में मृणाल ठाकुर ने शो ‘मुझसे कुछ कहती है… ये खामोशियां’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया। इसके बाद कुंडली भाग्य, युगांतर और अर्जुन जैसे कई शोज किए लेकिन उन्हें खास पहचान नहीं मिली।
सुपर 30 से बदल गई किस्मत
मृणाल ठाकुर बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाना चाहती थीं। इसके लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा। कई रिजेक्शन झेले। वो इस कदर टूट गईं कि उनके मन में सुसाइड करने तक के ख्याल आने लग गए। साल 2018 में मृणाल को पहला ब्रेक फिल्म ‘लव सोनिया’ से मिला। इस फिल्म में उनके काम को पसंद किया गया। साल 2019 में उनकी किस्मत चमकी ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ से और लीड रोल वाली इस फिल्म ने मृणाल को रातों-रात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्हें एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर आने लग गए। आलम ये है कि आज मृणाल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी हैं। आखिरी बार उन्हें विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म ‘द फैमिली स्टार’ में देखा गया था।