---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Mrs Universe 2025: भारत ने रचा इतिहास, शैरी सिंह ने पहली बार दिलाया मिसेज यूनिवर्स 2025 का खिताब

Mrs Universe 2025 Winner Sherry Singh: भारत ने अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता मिसेज यूनिवर्स 2025 में इतिहास ही रच दिया है. इस ताज को शैरी सिंह ने अपने नाम कर लिया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब इंडिया को इसमें बड़ी जीत हासिल हुई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 9, 2025 19:28
Mrs Universe 2025, Mrs Universe Winner Sherry Singh
Mrs universe 2025: शैरी सिंह ने जीता मिसेज यूनिवर्स का खिताब

अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता मिसेज यूनिवर्स 2025 में भारत ने इतिहास ही रच दिया है. मिसेज यूनिवर्स का 48वां संस्करण फिलीपीन्स के मनीला में आयोजित हुआ था. इस खिताब को जीतने वाली कंटेस्टेंट शैरी सिंह हैं. ये भारत के लिए गर्व का पल है. क्राउन पहनते हुए शैरी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें नम आंखों के साथ क्राउन को पहनते हुए देखा जा सकता है. इस प्रतियोगिता में 120 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था और सभी को पछाड़ शैरी ने इतिहास ही रच दिया.

मिसेज यूनिवर्स 2025 के रनरअप की बात की जाए तो जहां इसकी विनर शैरी सिंह रहीं. वहीं, फर्स्ट रनर अप सेंट पीटर्सबर्ग, सेकेंड रनरअप फिलीपींस, तीसरे रनरअप- एशिया और चौथे स्थान पर रूस ने जगह बनाई है. मिसेज यूनिवर्स के विनर्स की जानकारी यूएमबी पेजेंट के इंस्टाग्राम पेज से शेयर की गई है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘बेइज्जती बड़ी इज्जत से लौटाएंगे…’, पवन सिंह के विवादों के बीच भोजपुरी एक्ट्रेस ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट

---विज्ञापन---

शैरी सिंह हुईं भावुक

शैरी सिंह का क्राउन जीतने के बाद एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमें वह भावुक नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा कि ये जीत सिर्फ उनकी अकेले की नहीं है. उन्होंने इस जीत को उन महिलाओं की जीत बताया, जिन्होंने अपनी जिंदगी को सपनों से परे जिया है या फिर अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाई हैं. उन्होंने कहा कि वह हमेशा से ही दुनिया को दिखाना चाहती थीं कि सिर्फ सुंदरता ही नहीं ताकत, दयालुता, समझदारी सुंदरता को परिभाषित करती है. उनका मानना है कि ब्यूटी विद ब्रेन होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: ‘सर्दी-ज़ुकाम जैसी छोटी बीमारियां नहीं होती लाले’, जब कैंसर सुन राजकुमार से मिलने पहुंचे थे दिलीप कुमार

आपको बता दें कि यूएमबी पेजेंट्स की नेशनल डायरेक्टर उर्मिमाला बोरुआ ने भी मिसेज यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली शैरी सिंह की तारीफ की. उन्होंने कहा कि उन्हें शैरी की मेहनत पर भरोसा था. इस ऐतिहासिक जीत के लिए वह गौरान्वित महसूस कर रही हैं.

कौन हैं शैरी सिंह?

अब अगर बात की जाए शैरी सिंह के बारे में तो उनके बारे में अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन, वह सोशल मीडिया पर एक्टिव जरूर रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 18 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह पेशे से एक मॉडल भी हैं.

यह भी पढ़ें: ‘लहंगा लहकाने वाले…’, अश्लील गानों को लेकर लोकगायिका का पवन सिंह पर निशाना, कहा- ‘छिछोरे गीत गाते रहेंगे?’

First published on: Oct 09, 2025 07:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.