---विज्ञापन---

Movies Release This Week: इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका, मिशन रानीगंज समेत दो अन्य फिल्में दे रहीं दस्तक

Movies Release This Week: सितंबर का आखिरी हफ्ता सिने-प्रेमियों के लिए बढ़िया रहा। इन दिनों फिल्मों की बात करें तो हर जुबां पर सिर्फ जवान का ही नाम है। हालांकि पिछले हफ्ते रिलीज हुई फुकरे 3 ने जवान के क्रेज को कुछ कम दिया है। हालांकि नया महीना भी सिनेमा प्रेमियों के लिए खास होने […]

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 2, 2023 15:12
Share :
Movies Release This Week
image credit: google

Movies Release This Week: सितंबर का आखिरी हफ्ता सिने-प्रेमियों के लिए बढ़िया रहा। इन दिनों फिल्मों की बात करें तो हर जुबां पर सिर्फ जवान का ही नाम है। हालांकि पिछले हफ्ते रिलीज हुई फुकरे 3 ने जवान के क्रेज को कुछ कम दिया है। हालांकि नया महीना भी सिनेमा प्रेमियों के लिए खास होने वाला है। दिल थाम कर बैठिए… सोमवार से शुरू हो रहे इस पूरे हफ्ते में हिंदी की तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। वहीं, तमिल, कन्नड़, मलयालम के साथ अन्य भाषाओं की कई बेहतरीन फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। तो चलिए बिना देर किए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते हिंदी भाषा में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों पर…

यह भी पढ़ें: OTT पर इस हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, Gadar 2 से लेकर Mumbai Diaries Season 2 समेत चार फिल्में और सीरीज होने जा…

---विज्ञापन---

दोनों

राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लो स्टारर फिल्म ‘दोनों’ 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। बता दें कि ‘दोनों’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, इसमें सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा लीड रोल में हैं।

---विज्ञापन---

थैंक्स फॉर कमिंग

भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, कुशा कपिला, डॉली सिंह और शिबानी बेदी की ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ भी 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में करण कुंद्रा और अनिल कपूर भी नजर आने वाले हैं।

मिशन रानीगंज

अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज सिनेमाघरों में 6 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म एक रियल लाइफ हीरो, जसवंत सिंह गिल के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने समय के खिलाफ दौड़ लगाई और नवंबर 1989 में रानीगंज में बाढ़ वाली कोयला खदान में फंसे लोगों को बचाया था।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 02, 2023 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें