Monkey Man Trailer: इन दिनों अभिनेता देव पटेल अपनी आने वाली फिल्म ‘मंकी मैन’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, चो चर्चा में बना हुआ है और ट्रेंड कर रहा है।
लोगों को इस फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है। इसके साथ ही फिल्म को लेकर बज भी बना हुआ है और फैंस में इसकी रिलीज को लेकर बेकरारी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें- Republic Day पर तिरंगा लेकर देखी Fighter, लगे जय हिंद के नारे, वायरल हुआ वीडियो
कैसा है ट्रेलर?
देव की अपकमिंग फिल्म के इस ट्रेलर की बात करें तो ये बेहद शानदार है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ट्रेलर में दिखाया गया एक्शन बेहद जबरदस्त है, जो लोगों में फिल्म के लिए क्रेज बढ़ा रहा है। साथ ही देव भी अलग ही मूड़ में नजर आते हैं। ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि ये फिल्म शानदार होगी। बता दें कि अब सोशल मीडिया पर यूजर्स इसके बारे में चर्चा कर रहे हैं।
यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
एक यूजर ने इस पर लिखा कि बहुत ही दमदार। दूसरे यूजर ने लिखा कि क्या धमाकेदार एक्शन है। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि मजा आ गया। एक और अन्य यूजर ने लिखा कि इसे जल्दी रिलीज करो। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस पोस्ट पर कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म के साथ देव पटेल डायरेक्टोरियल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।
शोभिता धूलिपाला कर रही हॉलीवुड डेब्यू
बता दें कि देव की इस फिल्म से एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला भी हॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार है। ऐसे में फैंस में फिल्म को लेकर बज बना हुआ है। देखने वाली बात होगी कि फिल्म क्या कमाल करेगी। वहीं, अगर इसकी कहानी की बात करें तो इसमें देखने को मिलेगा कि कैसे एक लड़का अंडरग्राउंड फाइट क्लब की जिंदगी से गुजरता है। फिल्म की कहानी बेहद शानदरा होने वाली है और लोगों को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।