MI 7 BO Collection: टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ (Mission Impossible 7) का फैंस बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब ये फिल्म 12 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस तहलका मचा दिया है।
फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7′ ने पहले दिन बेहद शानदार कलेक्शन किया है और अब इस फिल्म का 7वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी आ गया है। चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ने 7वें दिन कितना कलेक्शन किया है।
(MI 7 BO Collection) फिल्म का 7वें दिन किया इतना कलेक्शन
एक रिपोर्ट के मुताबिक, टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ ने अपनी रिलीज के 7वें दिन 4.35 करोड़ की कमाई की है। हालांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है। इसके साथ ही मिशन इम्पॉसिबल ने सात दिनों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 72.85 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है और अब 100 करोड़ की तरफ बढ़ रही है।
फिल्म की बीते 6 दिनों की कमाई
वहीं, अगर मिशन इम्पॉसिबल 7 के बीते 6 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 12.3 करोड़, दूसरे दिन फिल्म ने 9 करोड़, तीसरे दिन टॉम क्रूज की फिल्म ने 9.15 करोड़, चौथे दिन फिल्म ने 16 करोड़, 5वें दिन 17 करोड़ और 6वें दिन 5 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया है।
टॉम क्रूज के साथ इन्होंने निभाया रोल
बता दें कि इस फिल्म में टॉम क्रूज के साथ पोम क्लेमेंटिएफ, विंग रेम्स, साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन, वैनेसा किर्बी और हेनरी कजर्नी भी हैं। इसे पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस ने प्रेजेंट किया है।
स्पाई एक्शन फिल्म है ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’
साथ ही बता दें कि इस स्पाई एक्शन फिल्म को इसके शानदार एक्शन सींस, टॉम क्रूज़, को-एक्टर हेले एटवेल और अन्य स्टार्स की शानदार परफॉर्मेंस के लिए भी सराहा जा रहा है। हेले ने भी फिल्म में कुछ बेहद इम्प्रेसिव स्टंट किए हैं। साथ ही रेबेका फर्ग्यूसन इस फिल्म में इल्सा फॉस्ट के रूप में नजर आई हैं। रेबेका के एक्शन सीन भी कमाल के हैं। एसाई मोरालेस ने गेब्रियल की दमदार भूमिका निभाई है।