Milind Safai Passes Away: मराठी फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर आ रही है। मशहूर मराठी एक्टर मिलिंद सफई का 25 अगस्त को निधन हो गया है।
मिलिंद सफई ने महज 53 साल की उम्र में दुनिया का अलविदा कह दिया है। अभिनेता बीते लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और बीते दिन जिंदगी की जंग हार गए।
कैंसर की वजह से जिंदगी की जंग हारे मिलिंद
अभिनेता के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हर कोई उनके निधन पर दुख जाहिर कर रहा है। बता दें कि 25 अगस्त को सुबह 10:45 बजे एक्टर कैंसर की वजह से निधन हो गया। उन्होंने एक दो नहीं बल्कि कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है।
इन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं मिलिंद सफई
मिलिंद सफई की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ‘प्रेमाची गोश्त’, ‘लकडाउन’ और ‘पोश्टर बॉयज’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीता है। साथ ही वो मराठी टेलीविजन सीरियल ‘आई कुठे काय करते’ के लिए भी मशहूर है।
जयवंत वाडकर ने दी जानकारी
बता दें कि अभिनेता के निधन की जानकारी जयवंत वाडकर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है और शोक जाहिर किया है। एक्टर के निधन से उनके फैंस बेहद दुखी है और पूरी इंडस्ट्री में भी शो की लहर है।
मशहूर मराठी एक्ट्रेस सीमा देव का 24 अगस्त को हुआ था निधन
मिलिंद सफई के फैंस से लेकर सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनको याद कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लंबे टाइम से अभिनेता का इलाज चल रहा था। इसके साथ ही बता दें कि 24 अगस्त को मशहूर मराठी एक्ट्रेस सीमा देव ने भी दुनिया का अलविदा कह दिया था।
मराठी फिल्म इंडस्ट्री को लगातार दो झटके
एक्ट्रेस लंबे टाइम से अल्जाइमर से पीड़ित थी और शुक्रवार को उनका निधन हो गया। इतने कम समय में मराठी फिल्म इंडस्ट्री को लगातार दो झटके मिले। दोनों कलाकारों के जानें से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है।