---विज्ञापन---

Mia le Roux कौन? जो सुन नहीं सकतीं, खूबसूरती ने दिलाया मिस साउथ अफ्रीका का खिताब

Mia Le Roux Won Beauty Pageant: साउथ अफ्रीका के ब्यूटी कॉन्टेस्ट को जीतकर मिया ले रॉक्स ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है। सुनने की क्षमता नहीं होने के बावजूद उन्होंने यह जीत हासिल की।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Aug 13, 2024 14:26
Share :
Mia Le Roux Won Beauty Pageant 2024
Mia Le Roux Won Beauty Pageant 2024

Mia Le Roux Won Beauty Pageant: कहते हैं न…अपनी कमजोरी को अगर ताकत बना लिया जाए तो वह कामयाबी के कभी आड़े नहीं आती। जरूरत होती है बस अपने अंदर झांक कर देखने की, क्योंकि ऊपर वाला हर इंसान में कोई न कोई खूबसूरती देता है। 28 साल की मिया ले रॉक्स, जिनके साथ बचपन में हुए एक हादसे ने उनकी जिंदगी को बदल दिया, उनकी कहानी भी कुछ ऐसी ही है। वह सुन नहीं सकती हैं, लेकिन अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर मिया ने मिस साउथ अफ्रीका का खिताब 2024 जीत लिया है। सोशल मीडिया पर उनकी यह कामयाबी इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग उन्हें बधाई देते नहीं थक रहे हैं। आइए जानते हैं कि मिस साउथ अफ्रीका बनीं मिया ले रॉक्स कौन हैं, जिन्होंने अपनी जीत से साबित कर दिया है कि कमी सिर्फ शरीर में होती है, सोच में नहीं…

एक हादसे ने छीन ली सुनने की क्षमता

1996 से जन्मीं मिया ले रॉक्स साउथ अफ्रीका के सासोलबर्ग की रहने वाली हैं। कम उम्र में ही वे वेस्ट केप के औडटशोर्न में शिफ्ट हो गई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिया सिर्फ 1 साल की थीं, जब उन्हें पता चला कि वह सुन और बोल नहीं सकतीं। हादसे ने उनसे सुनने और बोलने की क्षमता को छीन लिया था। काफी ट्रीटमेंट के बाद 2 साल की उम्र में मिया ले रॉक्स ने स्पीच थेरेपी ली और काफी प्रैक्टिस के बाद बोलने में कामयाब हो सकीं। हालांकि उनके सुनने की शक्ति कभी नहीं लौटी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: यशराज की फिल्म से डेब्यू कर फ्लॉप हुई एक्ट्रेस, सलमान भी नहीं बचा सके डूबता करियर

लोगों को इंस्पायर करेगी मिया की जर्नी

अपनी विक्ट्री स्पीच में मिया ले रॉक्स ने कहा कि उनकी सक्सेस स्टोरी कई लोगों को इंस्पायर कर सकती है। वे सुन नहीं सकती हैं, इसलिए कान के पास एक यंत्र लगाती हैं, जिसकी मदद से उन्हें सुनने में सफलता मिली। उन्होंने आगे कहा कि मेरी जीत से उन लोगों को मदद मिलेगी, जो समाज में खुद को अलग महसूस करते हैं। वे अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। इस दौरान मिया ने आर्थिक रूप से बहिष्कृत लोगों की मदद करने के बारे में भी अपनी इच्छा जाहिर की।

चिदिम्मा के नाम वापस लेने के बाद मिला खिताब

जाहिर है कि मिया ले रॉक्स ने सबसे सुंदर महिला का खिताब जीतकर इतिहास सिर्फ रचा नहीं है, बल्कि बदला भी है। हालांकि उनका यह सफर आसान नहीं था। उन्हें मिस साउथ अफ्रीका ब्यूटी पेजेंट का खिताब तब मिला, जब दूसरी फाइनलिस्ट नाइजीरिया की चिदिम्मा अदेत्शिना ने अपने पिता की एक कंट्रोवर्सी के चलते इस कॉन्टेस्ट से नाम वापस ले लिया। दरअसल, चिदिम्मा अदेत्शिना के पिता नाइजीरियन और मां साउथ अफ्रीकन हैं। ऐसे में सवाल उठे कि अफ्रीका के कॉम्पिटिशन में नाइजीरियन लड़की कैसे पार्टिसिपेट कर सकती है। इसलिए चिदिम्मा के बाहर होने के बाद ब्यूटी पेजेंट का खिताब मिया ले रॉक्स को दिया गया।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Aug 13, 2024 02:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें