---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Metro… In Dino X Review: 4 कपल्स के खट्टे-मीठे रिश्तों से क्या इम्प्रेस हुई ऑडियंस? देखें रिएक्शन

Metro... In Dino X Review: अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद ऑडियंस ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। आइए जानते हैं कि पब्लिक को ये फिल्म कैसी लगी?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 4, 2025 12:55
Metro... In Dino X Review
मेट्रो इन दिनों देखने के बाद ऑडियंस रिएक्शन दे रही है। Photo Credit- Social Media

Metro… In Dino X Review: फिल्ममेकर अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी फिल्म मेट्रो इन दिनों आज 4 जुलाई को थिएटरों में रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म ने रिलीज होते ही ऑडियंस का ध्यान अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है। साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो की सफलता के बाद अनुराग बसु इसका सीक्वल लेकर आए हैं। दिलचस्प बात ये है कि सीक्वल में नए कपल्स के खट्टे-मीठे रिश्तों की कहानी दिखाई गई है। मेट्रो इन दिनों का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद ऑडियंस भी सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन देने लगी है। आइए एक नजर डालते हैं रिएक्शन पर…

ऑडियंस को कैसी लगी मेट्रो इन दिनों?

फिल्म मेट्रो इन दिनों देखने के बाद ऑडियंस के मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘#MetroInDino के स्टार्स का समूह महानगरीय एक रस्ते पर बेस्ड, इस अव्यवस्थित चिंतन के अंत में अपना सारा आकर्षण खो देता है।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Metro… In Dino’ पहले दिन Sitaare Zameen Par का तोड़ पाएगी रिकॉर्ड? क्या कहता है प्रिडिक्शन

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मेट्रो इन दिनों का एक भी गाना दिमाग में नहीं घुस रहा मेरे, जबकि लाइफ इन ए मेट्रो का हर एक गाना रटा हुआ है लोल।’

तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मेट्रो में दिनों का फर्स्ट डे फर्स्ट शो अकेले ही जा रहा हूं। मैं बहुत भावुक हूं। केके और मेट्रो में जिंदगी से प्यार करता हूं। मुझे लगता है कि यह निराश नहीं करेगी।’

चौथे यूजर ने लिखा, ‘पूरा मेट्रो इन दिनों एल्बम शानदार है, लेकिन फिर भी, इसमें हमेशा कुछ कमी महसूस होगी। इसमें एक तरह का जादू है जो केवल केके ही ला सकते थे।’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ मेट्रो…इन दिनों एक दिल को छू लेने वाली और बेहतरीन तरीके से फिल्माई गई फिल्म है, जो एक बड़े शहर में अलग-अलग लोगों और उनके रिश्तों के बारे में है। यह लाइफ इन ए…मेट्रो का सीक्वल है और इसमें वही भावनात्मक खिंचाव है। #प्रीतम का संगीत वाकई अच्छा है और फिल्म में एक अच्छा एहसास जोड़ता है।’

मेट्रो इन दिनों की क्या है कहानी?

अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों की कहानी हर जनरेशन के चार कपल्स के इर्द-गिर्द घूमती है। चारों पीढ़ियां अपने प्यार भरे रिश्ते को कैसे संभालते हैं? चुनौतियों से कैसे निपटते हैं? इन सभी चीजों को अलग-अलग लव स्टोरी के साथ पिरोया गया है।  इस फिल्म में नीना गुप्ता, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, सारा अली खान और फातिमा सना शेख लीड रोल में हैं।

First published on: Jul 04, 2025 12:55 PM

संबंधित खबरें