Metro… In Dino X Review: फिल्ममेकर अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी फिल्म मेट्रो इन दिनों आज 4 जुलाई को थिएटरों में रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म ने रिलीज होते ही ऑडियंस का ध्यान अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है। साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो की सफलता के बाद अनुराग बसु इसका सीक्वल लेकर आए हैं। दिलचस्प बात ये है कि सीक्वल में नए कपल्स के खट्टे-मीठे रिश्तों की कहानी दिखाई गई है। मेट्रो इन दिनों का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद ऑडियंस भी सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन देने लगी है। आइए एक नजर डालते हैं रिएक्शन पर…
ऑडियंस को कैसी लगी मेट्रो इन दिनों?
फिल्म मेट्रो इन दिनों देखने के बाद ऑडियंस के मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘#MetroInDino के स्टार्स का समूह महानगरीय एक रस्ते पर बेस्ड, इस अव्यवस्थित चिंतन के अंत में अपना सारा आकर्षण खो देता है।’
Review: #MetroInDino‘s assembly of actors exhaust all their charm at the end of this messy musing on metropolitan monotony. https://t.co/OFmGO2563W
— Sukanya Verma (@SukanyaVerma) July 4, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Metro… In Dino’ पहले दिन Sitaare Zameen Par का तोड़ पाएगी रिकॉर्ड? क्या कहता है प्रिडिक्शन
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मेट्रो इन दिनों का एक भी गाना दिमाग में नहीं घुस रहा मेरे, जबकि लाइफ इन ए मेट्रो का हर एक गाना रटा हुआ है लोल।’
Metro in dino ka ek bhi song dimag me nahi ghuss raha mere, jabki life in a metro ka har ek gana rata hua hai lol.
— …..🖤 (@rajneeku) July 4, 2025
तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मेट्रो में दिनों का फर्स्ट डे फर्स्ट शो अकेले ही जा रहा हूं। मैं बहुत भावुक हूं। केके और मेट्रो में जिंदगी से प्यार करता हूं। मुझे लगता है कि यह निराश नहीं करेगी।’
Metro in dino first day first show going alone I am so passionate love you KK & life in a metro. I have a feeling that this one won’t be disappointing
— Aadhya (@AadhyaRajput27) July 4, 2025
चौथे यूजर ने लिखा, ‘पूरा मेट्रो इन दिनों एल्बम शानदार है, लेकिन फिर भी, इसमें हमेशा कुछ कमी महसूस होगी। इसमें एक तरह का जादू है जो केवल केके ही ला सकते थे।’
the entire metro in dino album is brilliant, but still, something would always feel missing from it. there’s a kind of magic that only KK could have brought..
— yash (@onlydardnod1sco) July 3, 2025
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ मेट्रो…इन दिनों एक दिल को छू लेने वाली और बेहतरीन तरीके से फिल्माई गई फिल्म है, जो एक बड़े शहर में अलग-अलग लोगों और उनके रिश्तों के बारे में है। यह लाइफ इन ए…मेट्रो का सीक्वल है और इसमें वही भावनात्मक खिंचाव है। #प्रीतम का संगीत वाकई अच्छा है और फिल्म में एक अच्छा एहसास जोड़ता है।’
#MetroInDino : ⭐⭐⭐½
Metro… In Dino is a heartwarming and nicely shot film about different people and their relationships in a big city. It’s a sequel to Life in a… Metro, and it has that same emotional vibe.
The music by #Pritam is really good and adds a nice feel to the… pic.twitter.com/bGhvujijoz
— Asad (@KattarAaryan) July 2, 2025
मेट्रो इन दिनों की क्या है कहानी?
अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों की कहानी हर जनरेशन के चार कपल्स के इर्द-गिर्द घूमती है। चारों पीढ़ियां अपने प्यार भरे रिश्ते को कैसे संभालते हैं? चुनौतियों से कैसे निपटते हैं? इन सभी चीजों को अलग-अलग लव स्टोरी के साथ पिरोया गया है। इस फिल्म में नीना गुप्ता, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, सारा अली खान और फातिमा सना शेख लीड रोल में हैं।