---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Met Gala 2025 में Diljit Dosanjh ने एंट्री के साथ रचा इतिहास, रॉयल लुक में खींचा ध्यान

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला 2025 में अपने रॉयल लुक से महाराजा भूपिंदर सिंह को श्रद्धांजलि दी है। इस लुक से उन्होंने पंजाबी संस्कृति को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर रिप्रेजेंट किया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 6, 2025 13:11
met gala 2025 singer diljit dosanjh debut in royal look with turban photos viral
Met Gala 2025 Diljit Dosanjh File Photo

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला 2025 में शानदार डेब्यू किया। इसी के साथ उन्होंने एक इतिहास रच दिया। सिंगर का रेड कार्पेट लुक सामने आया है, जिसमें वह रॉयल अवतार में राजा-महाराजा की तरह नजर आ रहे हैं। दरअसल, दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला 2025 में अपने लुक से महाराजा भूपिंदर सिंह को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही अपनी संस्कृति का अमेरिकन प्रेस के सामने प्रदर्शन किया है। यही नहीं सिंगर पहले ऐसे इंडियन स्टार बन गए हैं, जिन्होंने पगड़ी पहनकर मेट गाला में डेब्यू किया है। उनका ये लुक सोशल मीडिया पर सामने आते ही चर्चा का विषय बन चुका है।

रॉयल लुक में दिखे पंजाबी सिंगर

न्यूयॉर्क शहर के ‘मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट’ में दिलजीत दोसांझ ने महाराजा भूपिंदर सिंह के अवतार की झलक अमेरिकन प्रेस को दिखाई। सिंगर के इस लुक को फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग के क्रिएट किया है। दिलजीत ने ऑल व्हाइट लुक कैरी किया है, जिसमें उन्होंने व्हाइट शेरवानी के साथ पगड़ी पहनी हुई है। उन्होंने अपने लुक को फ्लोर लेंथ कैप के साथ हाइलाइट किया है जिसमें गुरुमुखी लिखी हुई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: उसे तब पछतावा होगा..’ Babil Khan के वीडियो पर विंदू दारा सिंह का आया रिएक्शन

पंजाबी संस्कृति को किया रिप्रेजेंट

दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला के भव्य कार्पेट पर अपनी पंजाबी संस्कृति को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर रिप्रेजेंट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उनके महाराज लुक को अभिलाषा देवनानी ने स्टाइल किया है। इस लुक के साथ पंजाबी पॉप आइकन ने मैचिंग हैडपीस को अपनी पगड़ी में लगाया है, जबकि मल्टीपल नेकपीस पहना हुआ है। इसके अलावा दिलजीत ने एक तलवार भी पकड़ी हुई है। उनके इस रॉयल लुक ने अमेरिकन प्रेस से फुल लाइमलाइट खींची है।

फैशन के मास्टर हैं दिलजीत दोसांझ

जाहिर है कि पहली बार मेट गाला 2025 में पगड़ी और रॉयल लुक को दिखाकर दिलजीत दोसांझ ने साबित कर दिया है कि वह पंजाबी आइकन के अलावा फैशन के भी मास्टर हैं। अपने मेट गाला लुक से उन्होंने इतिहास रच दिया है। उनका ये लुक भारत की हिस्ट्री ट्रिब्यूट है, जिसकी तारीफ फैंस करते नहीं थक रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: May 06, 2025 09:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें