---विज्ञापन---

बॉयफ्रेंड संग मिल दोस्त के किए 300 टुकड़े, मर्डर कर शॉपिंग पर गई ये फेमस एक्ट्रेस? पहचाना…

Maria Susairaj: समय के साथ कब इंसान बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। साल था 2008 जब दोस्ती के रिश्ते को तार-तार कर दिया गया। दरअसल, नीरज ग्रोवर जो बालाजी प्रोडक्शन हाउस में कास्टिंग का काम किया करते थे उन्होंने एक्ट्रेस मारिया से प्यार था।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 9, 2024 13:31
Share :
Maria Susairaj
Maria Susairaj

Maria Susairaj: समय के साथ कब इंसान बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। साल था 2008 जब दोस्ती के रिश्ते को तार-तार कर दिया गया। दरअसल, नीरज ग्रोवर जो बालाजी प्रोडक्शन हाउस में कास्टिंग का काम किया करते थे उन्होंने एक्ट्रेस मारिया से प्यार था। सब कुछ ठीक ही चल रहा था कि नीरज अचानक से गायब हो गए। जब कई दिनों और हफ्तों बाद भी नीरज का पता नहीं लगा, तो मामले को पुलिस ने अपने हाथ में लिया और जब जांच शुरू हुई और उसमें जो खुलासे हुए, वो किसी को भी परेशान कर सकते हैं।

मारिया सुसाइराज 

दरअसल, नीरज का अचानक से गायब होना हर किसी को परेशान कर रहा था। मामले में पुलिस की एंट्री हो चुकी थी और जांच में नीरज की लोकेशन मिली और इस लोकेशन ने ही इस पूरी घटना को उजागर किया। पुलिस ने जांच की और मामले में एक्ट्रेस मारिया सुसाइराज को अरेस्ट किया, क्योंकि नीरज की तो हत्या हो चुकी थी। नीरज, जिसकी लाश के 300 टुकड़े किए गए।

---विज्ञापन---

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थी एक्ट्रेस

दरअसल, बात उस वक्त की है जब मारिया को इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा था और इस दौरान उनकी मुलाकात नीरज से हुई। दोनों में धीरे-धीरे बातें शुरू हुई और नीरज ने मारिया की मदद करने का वादा किया। इसके बाद दोनों में धीरे-धीरे मुलाकात का सिलसिला बढ़ गया। इसमें गौर करने वाली बात ये है कि एक तरफ मारिया की नीरज के साथ नजदीकियां बढ़ रही थी और दूसरी ओर वो मैसूर के रहनेवाले जेरोम मैथ्यू के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थी।

Maria Susairaj


Maria Susairaj

बड़ी हीरोइन बनने का सपना

यहां मारिया ने एक गलती कि उसने नीरज को कुछ भी नहीं बताया। अब बड़ी हीरोइन बनने और काम मिलने का ख्वाब देखने वाली मारिया का ये बताना भी जरूरी नहीं लगा कि उसका पहले भी किसी के साथ रिश्ता है। टाइम बीतता गया और नीरज और मारिया में नजदीकियां बढ़ गईं। नतीजन मारिया ने मुंबई शिफ्ट होने का फैसला लिया और नीरज ने उन्हें अपने घर में पनहा दी।

---विज्ञापन---

बॉयफ्रेंड मैथ्यू से बात करती रही

इस सबमें मारिया की नीरज के दोस्तों से भी अच्छी दोस्ती हो गई और नीरज की तरफ से मारिया को कोई काम नहीं मिल रहा था, तो मारिया नीरज के दोस्तों से पूछ रही थी कि कहीं वो उन्हें धोखा तो नहीं दे रहे। इन सबमें मारिया अपने बॉयफ्रेंड मैथ्यू से भी बात करती थी और जब नीरज का जिक्र होता था, तो बस ये कहती थी कि वो नीरज को दोस्त मानती हैं और वो उनसे एकतरफा प्यार करता है, लेकिन ये सच नहीं था।

नीरज मदद करने पहुंचा

इसके बाद जब मारिया अपने फ्लैट में शिफ्ट हो रही थी तो नीरज उनकी मदद करने गए, लेकिन वापस नहीं आए और यही से शुरू हुई नीरज की तलाश। इस मामले में पुलिस का शक मारिया पर गया और पुलिस ने पूछताछ शुरू की और आखिरकार मारिया ने अपना गुनाह कबूल किया। एक्ट्रेस ना बताया कि जब नीरज उनकी मदद के लिए आया तो वहीं रुक गया और उसी टाइम मैथ्यू का फोन आ गया।

नीरज का बेरहमी से कत्ल

मैथ्यू को फोन पर नीरज की आवाज आ रही थी और उसने कहा था कि ये रात में यहां नही रहना चाहिए। इसके बाद अगली सुबह मारिया के फ्लैट की घंटी बजी और मैथ्यू सामने था और वो घर में घुस गया। नीरज को वहां पाकर उसने आपा खो दिया और उस पर चाकू से कई वार किए। धीरे-धीरे नीरज की मौत हो गई और इस दौरान मारिया और मैथ्यू ने उसी कमरे में शारीरिक संबंध बनाए, जहां लाश थी।

शॉपिंग पर गए मारिया और मैथ्यू

इसके बाद दोनों बगल के शॉपिंग मॉल में गए और वहां से उन्होंने पॉलीबैग और धारदार चाकू खरीदे। वापस आकर दोनों ने लाश के 300 टुकड़े कर दिए। इसके बाद जब लाश को ठिकाने के लिए दोनों जा रहे थे, तो नीरज का फोन मारिया के पास थे। तभी नीरज के फोन पर एक कॉल आया, तो गलती से मारिया ने रिसीव किया और इसी फोन कॉल ने पूरी घटना को उजागर किया।

यह भी पढ़ें- सुसाइड नहीं हादसा थी इस मशहूर सिंगर की मौत, मामले में तीन लोगों पर लगे आरोप

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 09, 2024 01:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें