---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मनीषा रानी को मिल गया सपनों का राजकुमार? बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने लव लाइफ पर खोले सीक्रेट

Manisha Rani Talk About Love Life: बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन से पॉपुलैरिटी बटोरने वालीं मनीषा रानी अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर उन्होंने अपनी लव लाइफ पर बात की है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Aug 5, 2024 11:17
Manisha Rani.

Manisha Rani Talk About Love Life: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की कंटेस्टेंट रह चुकीं मनीषा रानी अपने लुक्स और बेबाक अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इसके अलावा अपने दोस्तों का सपोर्ट करने के लिए मनीषा हमेशा आगे रहती हैं। कहना गलत नहीं होगा कि बिहार की मनीषा आज इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन चुकी हैं। वो आलीशान जिंदगी जीना पसंद करती हैं। अब उनकी जिंदगी में अगर किसी चीज की कमी है तो वो सिर्फ और सिर्फ उनके सपनों का राजकुमार। वैसे तो मनीषा के प्यार के चर्चे अक्सर गॉसिप गलियारों में आ जाते हैं। उनका नाम टोनी कक्कड़ के साथ भी जुड़ चुका है। इस बीच बिहार की बाला ने अपने सपनों के राजकुमार पर बात की है।

पॉडकास्ट में मनीषा ने बताया दिल का हाल

मनीषा रानी यूट्यूबर ठगेश के पॉडकास्ट में पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपनी लव लाइफ पर कई सारी बातें की। इस दौरान उन्होंने अपने होने वाले सपनों के राजकुमार के बारे में भी बात की। मनीषा ने साफ शब्दों में बताया कि उन्हें अपने सपने सच्चे प्यार की तलाश है। वो अलग बात है कि उन्हें अपने सपनों का राजकुमार मिल नहीं रहा है। पॉडकास्ट में जब मनीषा रानी से पूछा गया कि ‘आपके ऊपर हमेशा शादी करने का भूत सवार रहता है?’ इस पर मनीषा ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: गले में लिपटा सांप, कंटेस्टेंट गई कांप, Khatron Ke Khiladi 14 में हुआ मौत से सामना

शादी करने के लिए तैयार हैं मनीषा रानी

मनीषा रानी ने कहा, ‘वैसे तो हमें प्यार और शादी करने में बहुत ही ज्यादा दिलचस्पी है। हमें लगता है कि एक जिंदगी मिली है तो प्यार करना जरूरी है। ये जरूरी है। अगर प्यार नहीं किए तो फिर क्या ही किए?’ मनीषा रानी ने आगे कहा, ‘वैसे तो हमें अभी तक वैसा लड़का नहीं मिला है, जो हमें शिद्दत से प्यार करे। जब तक हमें वो नहीं मिलेगा, चाहें हम 50 साल के हो जाएं, हम लड़का.. लड़का करती रहूंगी।’

विशाल सिंह के साथ हुई थी अफेयर की चर्चा

बता दें कि मनीषा रानी ने जिस तरह शादी को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है, उससे तो साफ है कि वो शादी के लिए बिल्कुल तैयार हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें अपने सपनों का राजकुमार कब तक मिलेगा। वैसे आपको बता दें कि एक समय चर्चा थी कि मनीषा रानी टीवी शो ‘बेगूसराय’ फेम विशाल सिंह को डेट कर रही हैं। दोनों के अफेयर की काफी चर्चा भी हुई। हालांकि इन खबरों पर दोनों में से किसी का रिएक्शन नहीं आया।

First published on: Aug 05, 2024 11:17 AM

संबंधित खबरें