---विज्ञापन---

Mamta Kulkarni को किसने दिए थे 2 लाख रुपये? महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा देने के बाद किया खुलासा

Mamta Kulkarni: बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुद कहा है कि वो महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे रही हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 10, 2025 21:17
Share :
Mamta Kulkarni
Mamta Kulkarni

Mamta Kulkarni: बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी जबसे इंडिया आई हैं, तबसे ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ दिनों पहले ममता का महाकुंभ 2025 में देखा गया, जहां पर उन्हें किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद की उपाधि दी गई। हालांकि, अखाड़े ने ममता को इस पद से हटा दिया था, जिसकी वजह से वो चर्चा में रही थीं। इस बीच ममता ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुद कहा है कि वो महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्हें 2 लाख रुपसे किसने दिए थे। आइए जानते हैं…

ममता कुलकर्णी ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, ममता कुलकर्णी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने कहा कि आज उनके महामंडलेश्वर बनने से जिन्हें आपत्ति हुई, वे उनके बारे में कुछ भी नहीं बोलना चाहती हैं। जब 2 लाख मांगे गए थे, तब महामंडलेश्वर जय अम्बानंद गिरि ने लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को अपने जेब से निकालकर 2 लाख रुपये दिए थे।

---विज्ञापन---

25 साल से साध्वी

इस वीडियो में ममता कह रही हैं कि मैं महामंडलेश्वर यमाई ममता नंदगिरी इस पद से इस्तीफा दे रही हूं। आज किन्नर अखाड़े या दोनों अखाड़ों के बीच मुझे लेकर, महामंडलेश्वर की उपाधि घोषित करने को लेकर जो परेशानी हो रही हैं। मैं एक साध्वी थी 25 साल से और मैं साध्वी ही रहूंगी। ये महामंडलेश्वर का जो सम्मान मुझे दिया गया था, तो वो एक प्रकार का वो सम्मान होता है, जिसने 25 साल स्वीमिंग किया हो।

मैं अपने-आप गायब रही- ममता

ममता ने आगे कहा कि उसको महामंडलेश्वर ये कहना है कि आज के बाद तुम जो बच्चे आएंगे, उनको ज्ञान देती जाओ, इसलिए वो पदवी होती है, लेकिन ये कुछ लोगों के लिए आपत्तिजनक हो गया। ममता ने कहा कि जिसने 25 साल तक तप किया, बॉलीवुड के 25 साल मैंने छोड़े, मैं अपने-आप गायब रही, वरना मेकअप से बॉलीवुड से इतना दूर कौन रहता है?

---विज्ञापन---

लोगों का रिएक्शन है कि मैं ये क्यों करती हूं

ममता ने आगे कहा कि मेरी बहुत सारी चीजों को लेकर लोगों का रिएक्शन है कि मैं ये क्यों करती हूं, वो क्यों करती हूं। ममता ने कहा कि नारायण तो सब संपन्न है, वो सब प्रकार के गहने पहनकर, महायोगी हैं। ममता ने कहा कि मैंने देखा कि मेरे महामंडलेश्वर होने से बहुत सारे लोगों को परेशानी हो गई। चाहे वो शंकराचार्य हो या कौन हो? कोई कहता है कि ये जो दो किन्नर अखाड़े हैं इनके बीच बेचारी ममता फंस गईं।

मैंने 25 साल घोर तपस्या की

ममता ने कहा कि इन सब चीजों को देखकर मैं अब ये कहती हूं कि मेरे जो गुरु हैं, जिनके सानिध्य में मैंने 25 साल घोर तपस्या की है, उनका नाम है श्री चैतन्य गगनगिरी महाराज, उनकी बराबरी में मुझे कोई दिखता भी नहीं है। सब अंहकारी लोग हैं। एक-दूसरे से झगड़ रहे हैं। मेरे गुरू तो बहुत ऊंचे हैं और उनके सानिध्य में मैंने 25 साल तप किया है।

मुझे किसी मान सरोवर या हिमालय…

मुझे किसी कैलाश में जाने की जरुरत नहीं, मुझे किसी मान सरोवर या हिमालय में जाने की जरूरत नहीं। सब ब्रह्मांड मेरे सामने है। 25 साल से मैंने उनकी घोर तपस्या की है, लेकिन आज जिन लोगों को मेरे महामंडलेश्वर होने से परेशानी है, मैं उनके बारे में कम बोलूं तो बेहतर रहेगा। ममता ने इसके आगे क्या कहा उसके लिए आप एक्ट्रेस के वीडियो को देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- ‘फैंसी फोटो शेयर करती हैं…’, कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan पर Rozlyn Khan ने फिर उठाए सवाल

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 10, 2025 09:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें