बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश बहनों की जोड़ी में शुमार मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के बीच का रिश्ता सिर्फ बहनों का नहीं बल्कि मां-बेटी जैसा भी रहा है। हाल ही में सिबलिंग्स डे के मौके पर मलाइका ने अपनी छोटी बहन अमृता के साथ अपने बचपन और जवानी के दिनों की कुछ अनकही बातें शेयर कीं, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है।
मलाइका अरोड़ा ने खुद को बताया ‘सरोगेट मदर’
एक इंटरव्यू में मलाइका ने खुलकर बताया कि उन्होंने अमृता की परवरिश किस तरह एक मां की तरह की। उनका कहना है कि वो हमेशा अमृता की देखभाल में लगी रहती थीं, चाहे स्कूल का बैग पैक करना हो या किसी से झगड़ा हो, हर मोर्चे पर वो आगे रहती थीं। उन्होंने बताया कि अमृता कभी उन्हें नाम से नहीं बुलाती थीं, हमेशा ‘दीदी’ कहकर पुकारती थीं और हर छोटी-बड़ी जरूरत में उनके पास भागकर आती थीं।
बचपन के दिनों को मलाइका ने किया याद
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए मलाइका अरोड़ा ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि अमृता के साथ उनका रिश्ता सिर्फ बहनों जैसा नहीं बल्कि एक सरोगेट मां जैसा था। उन्होंने न सिर्फ अमृता की देखभाल की बल्कि हर मौके पर उसे अपने साथ रखा। यहां तक कि मलाइका की पहली डेट पर भी अमृता उनके साथ ‘प्लस वन’ बनकर गई थीं।
उन्होंने कहा कि जब तक अमृता की खुद की दोस्ती नहीं बनी, वो उनके ही दोस्तों के साथ समय बिताती थीं। स्कूल से लेकर कॉलेज और फिर एमटीवी के दिनों तक अमृता का मलाइका की जिंदगी में हमेशा खास स्थान रहा। उन्होंने बताया कि अमृता बेहद प्यारी और मासूम थीं और उनकी जरूरतों का ध्यान रखना मलाइका के लिए एक आदत बन गई थी।
हालांकि अब अमृता ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है और अपनी निजी जिंदगी में बिजी हैं, वहीं मलाइका अभी भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।
‘हिप हॉप इंडिया’ में नजर आ रहीं मलाइका
फिलहाल मलाइका अरोड़ा ‘हिप हॉप इंडिया सीजन 2’ में बतौर जज नजर आ रही हैं, जिसमें उनके साथ कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी हैं। ये डांस रियलिटी शो 14 मार्च से अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है और इसे होस्ट कर रहे हैं मनीषा रानी और विकेड सनी।
यह भी पढ़ें: अपूर्वा मखीजा ने पैप्स की आखों में कैसे झोंकी धूल? इस तरह पुलिस स्टेशन से निकली थीं बाहर