---विज्ञापन---

ईद पर अजय देवगन और अक्षय-टाइगर के बीच होगा क्लैश, तैयार हुआ ‘मैदान’

अजय देवगन इस साल 2024 में बैक टू बैक अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इस बीच उनकी फिल्म 'मैदान' की रिलीज डेट जारी कर दी गई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 21, 2024 16:58
Share :

Ajay Kumar’s Maidaan Release Date Out : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म ‘मैदान’ रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इससे पहले ‘मैदान की रिलीज में कई बार बदलाव किए जा चुके हैं लेकिन अब फिल्म को नई रिलीज डेट मिल चुकी है। यह फिल्म ईद 2024 पर रिलीज होगी। साथ ही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को सीधी टक्कर देगी। दरअसल, अक्षय और टाइगर की अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां‘ भी ईद पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा।

---विज्ञापन---

तरण आदर्श ने दी जानकारी

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है। ट्वीट में बताया गया है कि अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ ईद 2024 पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को अमित शर्मा ने डायरेक्ट किया है जबकि बोनी कपूर और जी स्टूडियो प्रड्यूस कर रहे हैं। आपको बता दें कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी ईद पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है।

अजय देवगन का वर्कफ्रंट

अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’  का ट्रेलर पिछले साल ही रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर में दिखाया गया था कि अजय देवगन फिल्म में फुटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की जिंदगी पर बेस्ड है। बता दें कि सैयद अब्दुल रहीम 1950 से 1963 तक भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के साथ जुड़े रहे थे। अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन की इस साल बैक टू बैक कई सारी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। ‘मैदान’  के अलावा उनकी फिल्म ‘शैतान’, ‘औरों में कहां दम था’, ‘सिंघम अगेन’ और ‘रेड 2’ पाइपलाइन में हैं।

यह भी पढ़ें : Ajay Devgn Vs Allu Arjun: बॉक्स ऑफिस पर कब होगा Pushpa और Sigham का क्लैश?

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 21, 2024 04:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें