---विज्ञापन---

Ajay Devgn vs Allu Arjun: बॉक्स ऑफिस पर कब होगा Pushpa और Sigham का क्लैश?

Pushpa 2 vs Sigham Again: इस बार बॉक्स ऑफिस पर 'साउथ वर्सेज नॉर्थ' होने जा रहा है, जो अपने-आप में बड़ा क्लैश है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 13, 2024 07:39
Share :
Pushpa 2 vs Sigham Again
बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश। फोटो आभार- इंस्टाग्राम

Pushpa 2 vs Sigham Again: साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों ने अपनी छाप छोड़ी। पठान, जवान, टाइगर 3, सालार, एनिमल और डंकी से लेकर कई फिल्मों ने टिकट खिड़की पर जमकर नोट छापे।

2023 की तरह 2024 में भी टिकट विड़ों पर बड़ा क्लैश होगा। इस बार दो बड़ी फिल्में तो आपस में टकराएंगी ही। साथ ही ‘साउथ वर्सेज नॉर्थ’ में भी क्लैश होगा। आइए जानते हैं कि ये दोनों फिल्में कब रिलीज होंगी?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने Mahesh Babu-vijay sethupathi, जानें किसने की कितनी कमाई?

अफवाहों पर ध्यान नहीं दें- तरण

दरअसल, खबरें थी कि पुष्पा 2 की रिलीज में बदलाव हो सकता है, लेकिन अब ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जानकारी दी है कि ‘पुष्पा 2’ की रिलीज में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ा क्लैश होगा। जी हां, तरण आदर्श ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि नो पोस्टपोन…. ‘पुष्पा 2’ ऑन इंडिपेंडेंस डे 2024… अफवाहों पर ध्यान नहीं दें…. #पुष्पा2 आ रही है 15 अगस्त 2024 को।

कब रिलीज होंगी दोनों फिल्में?

तरण ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि सिंघम के साथ पुष्पा का क्लैश होने जा रहा है। बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, ‘पुष्पा 2’ 15 अगस्त को दोनों फिल्मों की रिलीज में कुछ अंतर जरुर है, लेकिन दोनों की ही बड़ी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में ये बड़ा सवाल है कि क्या ‘सिघंम’ के आने से ‘पुष्पा’ झुकेगा या फिर बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा’ का जलवा रहेगा।

टिकट खिड़की पर कौन करेगा राज?

अब ये तो वक्त ही बताएगा कि दोनों फिल्मों में क्लैश के बाद ये कितनी कमाई कर सकेगी। वहीं, अगर इन फिल्मों के बारे में बात करें तो दोनों की अपनी-अपनी बड़ी फैन फॉलोइंग है। दोनों ही फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अब देखने वाली बात ये होगी कि इन दोनों में कौन टिकट खिड़की पर बना रहेगा।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 13, 2024 07:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें