Ravindar Chandrasekaran Arrested: साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी शंकर (Mahalakshmi Shankar) के साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में प्रोड्यसूर रविंद्र चंद्रशेख (Ravinder Chandrasekaran) गिरफ्तार हो चुके हैं। प्रोड्यसूर पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है, जिसके बाद सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। प्रोड्यसूर रविंद्र चंद्रशेखरन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्ममेकर्स में से एक माने जाते हैं। उन्होंने ‘सुट्टा कढ़ाई’, ‘कल्याणम’ और ‘कोलाई नुकू पारवाई’ जैसी कई फिल्म बनाने वाले रविंद्र चंद्रशेखरन का अपना प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम लिब्रा फिल्म प्रोडक्शन है।
39 साल के रविंद्र चंद्रशेख काफी लंबे समय से साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इन फिल्मों के अलावा भी उन्होंने कई हिट फिल्मों को निर्माण किया है। साल 2022 में रविंद्र चंद्रशेखरन ने साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी शंकर (Mahalakshmi Shankar) के शादी की थी, जिसके बाद दोनों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
महालक्ष्मी शंकर संग की थी दूसरी शादी
1 सितंबर को एक्ट्रेस महालक्ष्मी शंकर (Mahalakshmi Shankar) के साथ रविंद्र चंद्रशेखरन (Ravinder Chandrasekaran) ने दूसरी शादी की थी। इससे पहले वो आर. शांति (R Shanti) से की थी, जो ज्यादा चल नहीं पाई। हालांकि, महालक्ष्मी शंकर की भी ये दूसरी शादी है। दोनों की शादी को हाल में 1 सितंबर को पूरा 1 साल हो चुका है, जिसको लेकर एक्ट्रेस ने लंबा चौड़ा पोस्ट भी साझा किया था।
अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में रहे महालक्ष्मी और चंद्रशेख
महालक्ष्मी शंकर और रविंद्र चंद्रशेखरन अपनी शादी को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। दोनों के बीच 20 साल का अंतर है। हालांकि, अपनी शादी की खबर से सभी को चौंकाने वाली महालक्ष्मी शंकर को चंद्रशेखरन से शादी को लेकर काफी ट्रोल भी किया गया था, जिसके पीछे की वजह था फिल्ममेकर का बॉडी फैट। हालांकि, दोनों को इस बात से कोई खास फर्क नहीं पड़ता। दोनों साथ में काफी खुश हैं, जिसका अंदाजा दोनों की इंस्टाग्राम पोस्ट से लगाया जा सकता है।
क्या है पूरा मामला?
प्रोड्यूसर रविंद्र चंद्रशेखरन (Ravindar Chandrasekaran) पर बिजनेसमैन के साथ 16 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगा है, जिसके बाद उनको सेंट्रल क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही बताया जा रहा है कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल चंद्रशेखर को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। इसके अलावा इस मामले में उनकी और से कोई आधिकारिक बयान भी जारी नहीं किया गया है।