---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मशहूर एक्ट्रेस को डेटिंग ऐप पर मिला सच्चा प्यार, लव स्टोरी का किया इजहार

Gulki Joshi Relationship: मशहूर एक्ट्रेस गुल्की जोशी ने रिवील कर दिया है कि उन्हें अपना सच्चा प्यार मिल चुका है। एक्ट्रेस एक लड़के को डेट कर रही हैं और उन्हें वो एक डेटिंग ऐप पर मिला है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Aug 9, 2024 17:50
Gulki Joshi Relationship
Gulki Joshi Relationship

Gulki Joshi Relationship: टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस ने अब अपनी लव स्टोरी पर पहली बार खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने खुद इस बात को कबूल कर लिया है कि वो रिलेशनशिप में हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्हें अपना पार्टनर कब और कहां मिला और अब उनका रिश्ता कैसा है? बता दें, अब जिस एक्ट्रेस की लव लाइफ पर इतनी चर्चा हो रही है वो गुल्की जोशी हैं। गुल्की को आपने टीवी के पॉपुलर शो मैडम सर (Maddam Sir) में देखा होगा। इस शो से उन्हें टीवी पर एक अलग ही पहचान मिली थी।

डेटिंग ऐप पर एक्ट्रेस को हुआ प्यार

वहीं, शो बंद होने के बाद ही उनकी जिंदगी में प्यार के फूल खिले हैं। अब गुल्की जोशी ने रिवील किया है कि जब 3 साल बाद उनका शो बंद हुआ तो उनके पास बहुत टाइम था जिसका इस्तेमाल उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को रोमांटिक बनाने में लगाया। उन्होंने एक डेटिंग ऐप के साथ अपनी लाइफ पर फोकस किया और डेटिंग ऐप पर उन्हें अपना सच्चा प्यार मिल गया।

---विज्ञापन---

कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?

बता दें, ऐसा बेहद कम होता है जब कोई एक्ट्रेस खुलकर अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करती है। साथ ही ये कबूल करना कि वो कोई डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर रही हैं वो भी काफी कम ही दिखता है। अक्सर स्टार्स ऐसी बातों को छुपाकर रखते हैं। वहीं, गुल्की ने अपनी लव स्टोरी पर बात करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करने के लिए मना किया था फिर भी उन्होंने सबके खिलाफ जाकर डेटिंग ऐप ज्वाइन कर लिया। एक्ट्रेस बोलीं कि उन्होंने सोचा हुआ था कि कुछ गड़बड़ हुई तो वो बोल देंगी कि ये कोई फेक प्रोफाइल है। एक्ट्रेस ने कहा कि बहुत टाइम था और उससे बुरा क्या होता।

यह भी पढ़ें: Ranveer Singh को भी न्यूड फोटोशूट में मशहूर एक्ट्रेस ने दी मात, हाथ से छुपाती दिखीं प्राइवेट पार्ट्स

कैसा चल रहा है रिलेशनशिप?

हालांकि, गुल्की जोशी की किस्मत अच्छी थी कि उन्हें यहां एक अच्छा लड़का मिल गया जो टीवी भी नहीं देखता था तो वो एक्ट्रेस या उनकी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कुछ भी नहीं जानता था। गुल्की ने रिवील किया कि जिस लड़के वो डेट कर रही थीं वो सोच रहा था कि वो अपने बारे में बढ़ा-चढ़ाकर बता रही हैं, ऐसे में उन्होंने उसे कुछ एपिसोड्स दिखाए। यही बात गुल्की को पसंद आई कि उस शख्स ने वो कैसी है ये पसंद करता है न कि ये कि वो एक्टर हैं। गुल्की ने रिवील किया है कि उनके रिलेशनशिप को 9 महीने हो गए हैं। शुरुआत में उन्हें नयापन, एडवेंचर और पेट में बटरफ्लाई जैसा महसूस होता था। वो बोलीं कि इस लड़के के साथ उन्हें इमोशनली सिक्योर फील होता है और ये ही सबसे जरूरी है।

First published on: Aug 09, 2024 05:50 PM

संबंधित खबरें