---विज्ञापन---

Liger Box Office Collection: मिक्स्डट रिएक्शन के बीच फिल्म ने की इतनी कमाई

मुंबई: विजय देवरकोंडा की ‘लाइगर’ (Vijay Deverakonda’s Liger), ने गुरुवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी। फिल्म तमिल और तेलुगु (Liger Tamil & Telugu Version collection) संस्करणों से दुनिया भर में लगभग 25 करोड़ कमाने में सफल रही। हालांकि, ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि, यह फिल्म के लिए बेहद धीमी शुरुआत है। फिल्म को […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Aug 26, 2022 14:22
Share :

मुंबई: विजय देवरकोंडा की ‘लाइगर’ (Vijay Deverakonda’s Liger), ने गुरुवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी। फिल्म तमिल और तेलुगु (Liger Tamil & Telugu Version collection) संस्करणों से दुनिया भर में लगभग 25 करोड़ कमाने में सफल रही।

हालांकि, ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि, यह फिल्म के लिए बेहद धीमी शुरुआत है। फिल्म को क्रिटीक्स से काफी मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है, ऐसे में उन रिव्यूज का असर बॉक्स ऑफिस (Liger Box Office Collection) को भी प्रभावित करता नजर आ रहा है।

अभी पढ़ें – फैंस को House of the Dragon में दिखे Akshay Kumar, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

‘लाइगर’ विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है, जिसमें अनन्या पांडे उनके अपोजिट देखी जा सकती हैं। पैन इंडिया फिल्म एक मार्शल आर्ट बॉक्सर की कहानी दर्शाता है, जो हकलाता है। पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित फिल्म का देशभर का कलेक्शन आना अभी बाकी है।

करण जौहर द्वारा निर्मित, ‘लाइगर’ में राम्या कृष्णन और रोनित रॉय भी हैं, और फिल्म का बड़े पैमाने पर प्रमोशन किया गया था। हालांकि, फिल्म को दर्शकों से काफी हद तक प्रतिकूल प्रतिक्रिया मिली है। विजय ने इस फिल्म पर लगभग तीन साल काम किया है।

अभी पढ़ें – Video: लंबे समय बाद दिखे पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा, एयरपोर्ट साथ आए नजर

andhraboxoffice.com के अनुसार, रिलीज से पहले फिल्म के बारे में प्रचार को देखते हुए, ‘लाइगर’ के तेलुगु और तमिल संस्करणों ने कम ओपनिंग दर्ज की। फिल्म ने कथित तौर पर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और अमेरिका में 24.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। जबकि हिंदी संस्करण गुरुवार रात 9 बजे के बाद जारी किया गया, जिसमें अधिकांश हॉल में सिर्फ एक ही शो दिखाया गया। इसलिए, हिंदी संस्करण के बॉक्स ऑफिस के आंकड़े अभी तक बाहर नहीं आ सके हैं।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Ritu Shaw

First published on: Aug 26, 2022 11:53 AM
संबंधित खबरें