---विज्ञापन---

Leo के निर्देशक Lokesh Kanagraj को लगी चोट, कैंसिल हुआ शेड्यूल्ड प्रोग्राम

Lokesh Kanagraj Injured: साउथ सिनेमा के चाहने वालों के लिए बुरी खबर है। खबर है कि लोकेश कनगराज को केरल के पलक्कड़ में प्रमोशन के दौरान चोट लग गई है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 25, 2023 10:33
Share :
Lokesh Kanagraj Injured
image credit: social media

Lokesh Kanagraj Injured: फिल्ममेकर लोकेश कनगराज अपनी फिल्म लियो की सफलता का स्वाद चख रहे हैं। उनकी फिल्म सिनेमा की दुनिया में धूम मचा ही है। फिल्म को रिलीज हुए छह दिनों का समय बीत गया है। छह दिनों में इस फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर साउथ सिनेमा के चाहने वालों के लिए बुरी खबर है। खबर है कि लोकेश कनगराज को केरल के पलक्कड़ में प्रमोशन के दौरान चोट लग गई है। इस दौरान उनको अपना प्रोग्राम कैंसिल कर वापस लौटना पड़ा।

 

यह भी पढ़ें: ‘निगेटिविटी जरूरी है…’, Alia Bhatt के लिपस्टिक वाले बयान पर आया Ranbir Kapoor का चौंकाने वाला रिएक्शन

 

लगी चोट

लोकेश कनगराज ने अपने सोशल मीडिया लिखा, ‘आपके प्यार के लिए केरल को धन्यवाद…पलक्कड़ में आप सभी को देखकर खुश और आभारी हूं। भीड़ में एक छोटी सी चोट लगने के कारण, मैं बाकी की दो जगहों और प्रेस मीटिंग में नहीं पहुंच सका। मैं निश्चित रूप से जल्द ही केरल में आप सभी से मिलने के लिए वापस आऊंगा। तब तक उसी प्यार के साथ लियो का लुफ्त उठाते रहें।’

शेयर की सेल्फी

हाल ही में फिल्म निर्माता ने न्यूज एजेंसी को बताया कि उन्होंने पलक्कड़ के ही एक हॉस्पिटल में डॉक्टर से कंसल्ट किया और बाद में वह कोयंबटूर के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वह वहां रह सकते हैं और आगे के लिए चेन्नई जा सकते हैं। इसके अलावा लोकेश ने एक सेल्फी भी शेयर की है जो कि उनके चोट लगने से पहले की बताई जा रही है। इसमें वह बहुत खुश दिखाई दे रहे हैं।

लियो का कलेक्शन

वहीं फिल्म लियो की बात करें तो लियो सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। लियो ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर लियोनार्डो डिकैप्रियो की ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ को पीछे छोड़ दिया है, जिसने 44 डॉलर की कमाई की थी।

HISTORY

Written By

Nidhi Pal

First published on: Oct 25, 2023 09:51 AM
संबंधित खबरें