Manoj Kumar Passed Away: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और फिल्ममेकर मनोज कुमार का निधन हो गया है। इस दुखद खबर के आते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता ने 87 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली है। जाहिर है कि मनोज कुमार को इंडस्ट्री में उनकी देशभक्ति के लिए जाना जाता था। उनके फैंस उन्हें ‘भारत कुमार’ के नाम से पहचानते थे। मनोज कुमार ने अपने फिल्मी करियर में ‘क्रांति’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘वो कौन थी’ और ‘उपकार’ जैसी बेहतरीन फिल्में की थीं। उनके निधन पर फैंस भी दिग्गज अभिनेता को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Indian actor and film director Manoj Kumar, particularly known for his patriotic films and the nickname ‘Bharat Kumar’, passes away at the age of 87 at Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital. pic.twitter.com/nHvvVDT2CY
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 4, 2025
अशोक पंडित ने दी श्रद्धांजलि
अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने दुख व्यक्त किया है। ANI को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘महान दादा फाल्के पुरस्कार विजेता, हमारे प्रेरणास्रोत और भारतीय फिल्म उद्योग के ‘शेर’ मनोज कुमार अब नहीं रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये बहुत बड़ी क्षति है। पूरी इंडस्ट्री उन्हें हमेशा याद रखेगी।’
#WATCH | Mumbai | On the demise of Indian actor and film director Manoj Kumar, Filmmaker Ashoke Pandit says, “…The legendary Dadasaheb Phalke award winner, our inspiration and the ‘lion’ of the Indian film industry, Manoj Kumar Ji is no more…It is a great loss to the industry… pic.twitter.com/vWL7FRI44D
— ANI (@ANI) April 4, 2025
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने ‘केसरी चैप्टर 3’ किया कंफर्म, बताया किस पर बेस्ड होगा तीसरा पार्ट?
फैंस दे रहे दिग्गज एक्टर को श्रद्धांजलि
उधर, अभिनेता मनोज कुमार के निधन की जानकारी सामने आते ही उनके फैंस को गहरा आघात पहुंचा है। वह सोशल मीडिया पर अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जाहिर है कि ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘रोटी कपड़ा’ और ‘मकान’ जैसी कई फिल्मों के जरिए मनोज कुमार ने अपने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई थी।
मनोज कुमार का फिल्मी करियर
गौरतलब है कि मनोज कुमार ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1957 में फिल्म ‘फैशन’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘कांच की गुड़िया’ में काम किया। ये फिल्म 1960 में रिलीज हुई थी। हिट फिल्में देने का सिलसिला यहीं से शुरू हुआ। दिलचस्प बात ये है कि उस दौर में मनोज कुमार की अधिकतर फिल्मों में उनका नाम ‘भारत कुमार’ होता था। इसलिए वह अपने फैंस के बीच इसी नाम से मशहूर हो गए थे।