मोस्ट पॉपुलर शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ हमेशा ही लोगों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देता है। इस बीच अब शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के मिनी वर्जन की झलक देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान रुबीना के रिएक्शन भी बेहद कमाल के हैं। आइए जानते हैं कि लेटेस्ट प्रोमो में क्या है?
‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ का नया प्रोमो
दरअसल, कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ के एक प्रोमो वीडियो को शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि स्टेज पर आई रुबीना की मिनी वर्जन और की जबरदस्त एक्टिंग। मिस मत करना क्योंकि हंसी की गारंटी है। इस पोस्ट पर यूजर्स ने भर-भरकर कमेंट्स किए हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
रुबीना का मिनी वर्जन
वहीं, अगर इस वीडियो की बात करें तो इसमें देखा जा सकता है कि कृष्णा एक छोटी बच्ची के संग बात कर रहे होते हैं और इसी दौरान रुबीना के मिनी वर्जन की एंट्री होती है। इस प्रोमो में KEYA INGLE छोटी रुबीना का किरदार निभा रही हैं। जैसे ही मिनी रुबीना की एंट्री होती है, तो सभी बेहद खुश होते हैं। इसके बाद रुबीना उन्हें किस करती हैं और उनके संग मस्ती करती हैं।
हंसते-हंसते सब लोट-पोट
इसके बाद वीडियो में मिनी रुबीना एक्टिंग करते हुए कहती हैं कि हैलो, अभिनव बेबी, मैं शूटिंग पर हूं। इसके बाद रुबीना बेहद हैरानी वाला रिएक्शन देती हैं। वीडियो में मिनी रुबीना कहती हैं कि तुम घर क्यों आ रहे हो? तुम्हारा पहाड़ों में दो साल तक रहने का रिचार्ज कराया है ना। इसके बाद रुबीना और बाकी सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं। अब चिल करो और इसके बाद सभी हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव का फिल्म इंडस्ट्री पर असर, फिल्में और इवेंट्स हुए कैंसिल