Laughter Chefs 2: ‘लाफ्टर शेफ्स’ सीजन 2 (Laughter Chefs 2) की धमाकेदार वापसी हो गई है। 25 जनवरी को शो का प्रीमियर आया जिसने लोगों का दिल जीत लिया। पहले सीजन को लोगों ने बहुत पसंद किया था, इसलिए सीजन 2 से फिर से विक्की जैन से लेकर कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक कमबैक किया है। खट्टी-मीठी तकरार और कॉमेडी के तड़के के साथ सेलिब्रिटी खाना बनाने के लिए तैयार हैं, इसी बीच ‘लाफ्टर शेफ्स’ के सेट पर एक हादसा हुआ जिसमें अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) बाल-बाल बची हैं। आइए जान लेते हैं क्या है पूरा मामला
शो के पहले दिन ही अंकिता के साथ हादसा
‘लाफ्टर शेफ्स’ का पहला दिन 25 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) से एक दिन पहले बड़ा ही अच्छा रहा। लेकिन कुछ ऐसा भी हुआ जिसने लोगों को परेशान कर दिया। जी हां, एक टास्क के दौरान अंकिता लोखंडे के साथ हादसा हुआ जिसमें वो जलने से बाल-बाल बचीं। एल्विश यादव अब्दू रोजिक के साथ मिलकर खाना बना रहे थे तभी टिशू पेपर में आग लग गई। इसी दौरान अंकिता भी वहीं थीं और उनकी साड़ी में भी आग लगने से बच गई। अंकिता अपने आपको बचाने के लिए पीछे की ओर भागीं, अच्छी बात ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। एक्ट्रेस के साथ ऐसा हुआ तो पति विक्की जैन की भी टेंशन बढ़ गई थी।
#LaughterChefs2 started and not gonna watch it because this guy isn’t a part of it 😭🤏#KaranKundrra #TejRan#LaughterChefs pic.twitter.com/z1hVCnRYbv
— SHINCHAN || (@Sinchan9937) January 25, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan की हालत देख निकल पड़ेंगे आंसू, एक्ट्रेस ने शेयर किए फोटो-वीडियो
अब्दू रोजिक और एल्विश यादव की जोड़ी को किया पसंद
अब्दू रोजिक शो में एल्विश यादव का पार्टनर बनकर आए हैं। दोनों ने शो में खुलकर अपना हुनर दिखाया और लोगों को अपनी बातों से काफी एंटरटेन भी किया। इसके अलावा एल्विश की इंग्लिश में भी अब्दू के साथ रहकर काफी सुधार आने वाला है। इस बात को खुद राव साहब ने कबूला कि अब तो उनकी अंग्रेजी में सुधार होने वाला है और सारी यहीं निकलने वाली है।
रुबीना और राहुल की हुई नोकझोंक
रुबीना दिलैक ने लाफ्टर शेफ्स से कमबैक किया है और अब अपनी एक्टिंग के साथ अपने किचन के हुनर को भी दिखाया। उनकी जोड़ी शो में राहुल वैद्य के साथ बनी है। हालांकि शुरुआत में ही दोनों के बीच नोकझोंक हो गई और खाना बनाते समय दोनों ने अपनी अदाकारी से दोनों को एंटरटेन भी किया।
यह भी पढ़ें: Laughter chef 2: एल्विश यादव का टूटा दिल, जिसे बनाना चाहते थे पार्टनर, वो निकली दो बेटियों की मां